ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान करने की मांग
बांदा, के एस दुबे । भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत शुक्रवार को मंडलीय कार्यालय में आयोजित की गई। इसमें किसान समस्याओं पर चर्चा करते हुए समाधान की मांग की गई। किसान नेताओं ने मांग की है कि जिलापूर्ति विभाग द्वारा पूरे जनपद में भ्रष्टाचार किया जा रहा है, कई बार शिकायतें करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जांच आख्या मंगवाकर पूर्ति निरीक्षक प्रशांत को हटवाया जाए, खाद की समुचित व्यवस्था की जाए, न होने के कारण किसान परेशान हो रहा है। खाद की उपलब्धता कराने की कृपा करें। किसानों को प्राप्त सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित कर रहे है किसानों को मिलने वाली सम्मान निधि को क्रेडिट कार्ड में समायोजित कर
ज्ञापन सौंपते हुए भाकियू पदाधिकारी। |
खाते का संचालन रोक देते है। इस संबंध में जब हमारे जिला अध्यक्ष श्री महेन्द्र त्रिपाठी बैंक गये तो शाखा प्रबंधक ने उनसे भी बदसलुकी की। ग्राम पंचायत पचोखर में पूर्व में बने बारात घर को वर्तमान प्रधान द्वारा पुताई आदि कराकर प्रधान एवं सचिव ने मिलकर नये रैन बसेरा के निर्माण का पैसा रैन बसेरा बना निकाल लिया गया है। उच्चाधिकारियों से निवेदन करने के बावजूद आजतक जनपद में गौवशों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है। जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़को के कार्यों में मानक विहान एवं गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य हो रहा है. जिसकी तत्काल टीएसी जांच करवाकर कार्यवाही करने की कृपा करें। मुख्य चिकित्साधिकारी की सहपर जनपद में गरीब जनता के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इस दौरान तमाम किसान नेता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment