पहलवान साबिर को मिला 51 हजार नगद व चांदी का गदा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, October 2, 2024

पहलवान साबिर को मिला 51 हजार नगद व चांदी का गदा

दंगल के साथ हुआ वृद्धाशाली बच्चों का सम्मान समारोह

बच्चों ने दंगल के साथ मेले का उठाया जमकर आनंद

फतेहपुर, मो. शमशाद । हसवा विकास खंड क्षेत्र के एकारी गांव में ऐतिहासिक दंगल का आयोजन हुआ। विजेता पहलवान को 51 हजार नगद व चांदी का गदा दिया गया। दंगल का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान के पुत्र अंकित सिंह चौहान ने सामूहिक रूप से सीता काट कर किया। दंगल की शुरुआत प्रधान प्रतिनिधि कमल साहू ने हनुमान जी की प्रतिमा पर पूजा अर्चना के बाद शुरू हुई। दंगल में पहली कुश्ती राजा बाबू बड़ा गांव व महोबा शहर से गुड्डू के मध्य हुई। जिसमें राजा बाबू विजेता बने। इसके बाद उन्नाव शहर से आए कल्लू और फतेहपुर के अभिलाष के मध्य कुश्ती हुई। जिसमें अभिलाष ने कल्कू को पटकनी देकर विजयी बने। इसी प्रकार रायबरेली से आए बंटू व नारायणपुर से हंसराज के मध्य कुश्ती रोचक रही। जिसमें हंसराज विजई रहे। बांदा से सुरेश और रायबरेली से अमित के बीच कुश्ती हुई। जिसमें सुरेश ने बाजी मारी। बांदा से सुरेश व शाखा से अंकित के मध्य कुश्ती बराबरी पर छुट्टी। रायबरेली से अजय व किशनपुर से संतोष के मध्य कुश्ती काफी लंबे समय तक हुई। लोगों ने जमकर तालियां बचाई। इसमें संतोष विजेता बने। महोबा के राजवीर लौंगांव संजय के मध्य कुश्ती हुई। इसमें संजय विजई रहे। इसी प्रकार सोनू मुरादाबाद  बब्लू कठवारा के बीच हुई। जोकि बराबर पर रही। इसी प्रकार भिंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान मकनपुर, इलाहाबाद के पहलवानों की कुश्ती हुई। फाइनल कुश्ती 51 हजार की जिसमें चांदी का गदा विजेता को दिया जाना था। वह कुश्ती अलीगढ़ से साबिर व मोहन हरियाणा के मध्य कुश्ती हुई। जिसमें रोचक कुश्ती के बीच साबिर विजेता बने। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख हसवा विकास पासवान व पूर्व प्रमुख अक्षय लोधी ने संयुक्त रूप से चांदी का गदा देकर पुरस्कार दिया। संचालन रामभवन मिश्रा ने किया। इस मौके पर इंदल प्रसाद, सीताराम पाल, मोहर्रम अली, सरवर खां, एमाज उद्दीन, संजय साहू, देवराज पाल, सुमित आदि रहे। 

पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती करवाते अतिथि।

प्रतिभाशाली बच्चों का हुआ सम्मान 

दंगल के मध्य प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान समारोह भी हुआ। जिसमें हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के बच्चों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र दिया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर आई प्राची राज, आकाश, शुभम, सबीहा बानो को शील्ड दी गई। दूसरा स्थान पाने वाले अंकित पाल, रवि कुमार, फरियार उमर व रिजा खातून को पुरस्कार किया गया। तीसरा स्थान पाने वाले मोहम्मद मिस्बाह, सुजीत, शाबिर बानो, सरिता देवी, रिचा को भी पुरस्कार दिया गया।  पुरस्कार भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल व अंकित सिंह चौहान ने सभी को हौसला बढ़ाया व आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

बच्चों ने जमकर उठाया मेले का आनंद

राजकीय हाईस्कूल विद्यालय के पास हो रहे दंगल में मेले का भी ग्रामीणों ने जमकर आनंद उठाया। यह मेला कई वर्षों के बाद लगा था। आयोजन ग्राम प्रधान कमल साहू ने बताया कि मेले में जमकर बच्चों ने खरीदारी की। दूर-दूर से दुकानदार आए थे। मौके पर जगह कम पड़ गई। छोटे-छोटे बच्चों ने झूलों का जमकर आनंद उठाया। महिलाओं ने भी जमकर खरीदारी किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages