रोडवेज स्थित मिठाई की दुकान से बर्फी का नमूना लिया
बांदा, के एस दुबे । दीपावली त्योहार के मद्देनजर मिलावटखोरी तेजी से की जा रही है। रविवार को खाद्य विभाग की ओर से नायब तहसीलदार के साथ शहर की मिठाई की दुकानों और एक कारखाने में चेकिंग करते हुए नमूना लिया गया। 510 लीटर सरसों को तेल सीज करने के साथ ही मिठाई के नमूने लिए गए। दीपावली के मौके पर मिलावटखोरी
कारखाने में सरसों के तेल का नमूना लेते टीम के सदस्य |
को रोकने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को नायब तहसीलदार सदर विवेक कुमार के साथ खाद्य विभाग के अधिकारियों ने रोडवज बस स्टैंड में स्थित एक मिठाई की दुकान से डोडा बऊभ्र् और पतीसा नामक मिठाई का नमूना लिया। इसी तरह गायत्री नगर बबेरू रोड में एक स्पेलर कारखाना में सरसों के तेल का नमूना लिया गया। 34 टीमन सरसों का तेल जो 510 लीटर था, को सीज कर दिया गया। इसके साथ ही खाद्य विभाग की अभिरक्षा में दिया गया। खाद्य विभाग की इस कार्रवाई से दुकानदारों में अफरा-तफरी मची रही।
No comments:
Post a Comment