एसडीएम मानिकपुर ने दिया आश्वासन
मानिकपुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में डीएपी खाद की कमी ने किसानों को चिंतित कर दिया है। खाद केंद्रों के बाहर लंबी लाइनें लगाकर खड़े किसान दिनभर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। खाद के लिए होड़ इतनी बढ़ गई है कि कई बार झगड़े भी हो चुके हैं। इसके कारण सुरक्षा को पुलिस बल तैनात करना पड़ा है। शनिवार को खाद की कमी से परेशान किसान मानिकपुर हल्दीडांडी समेत अन्य सहकारी समितियों में किसानों को एक से दो बोरी खाद को हफ्तों तक इंतजार करना पड़ रहा है। बिना खाद के रबी फसलों की बुवाई में गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
लाइन में खडे किसान। |
महिलाओं समेत छोटे बच्चे भी घंटों लाइन में खड़े रहते हैं, लेकिन निराशा ही हाथ लगती है। ग्रामीणों ने कहा कि जब उनका नंबर आता है, तब खाद खत्म हो जाती है। इससे उनकी चिंता और बढ़ गई है। एसडीएम मानिकपुर पंकज वर्मा ने बताया कि हाल ही में खाद की एक खेप आई है। पुलिस बल की मौजूदगी में इसका वितरण किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि खाद की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है, ताकि किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
No comments:
Post a Comment