प्राथमिक विद्यालय नांदादेव में आयोजित हुआ स्वच्छता कार्यक्रम
बांदा, के एस दुबे । सोमवार को जसपुरा ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय नाँदादेव में बच्चो और शिक्षकों द्वारा स्वच्छता मेला आयोजित किया गया। जिसमें महात्मा गांधी जी के स्वच्छता प्रयासों पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन और बढ़ते प्रदूषण को कम करने के उपायों पर सम्यक चर्चा हुई। शिक्षक कुलदीप त्रिपाठी ने बताया कि स्वच्छता ही स्वास्थ्य का मूल आधार है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है। इसलिए हमें बेहतर नागरिक बनने के लिए स्वच्छता नियमों का पालन करना चाहिए। हाइजीन किट हर घर में होनी चाहिए । अपने परिवेश को साफ रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। महेंद्र सर ने बच्चो
स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान मौजूद बच्चे व शिक्षक |
को प्राथमिक स्वास्थ्य किट के उपयोग और व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व को बताया। देश की धरती करे पुकार। स्वच्छ रखो अपने घर द्वार, की थीम पर बच्चो को अपने परिवेश को साफ रखने की शपथ भी दिलाई गई।उच्च प्राथमिक की छात्राओं ने प्राथमिक के छात्र छात्रों को स्वच्छता किट दिखाते हुए उनके स्वच्छता संबंधी प्रश्नों के उत्तर दिए। साबुन, डिटर्जेंट, हार्पिक, सफाई उपकरण, सेनेटाइजर, क्लोरीन, पोटैशियम परमैगनेट, डस्ट बिनऔर डिटॉल के प्रयोग विस्तार से बताए। मास्क लगाकर धूल से बचने की अपील की गई। संचारी रोगों के लक्षण , हानिया और रोकथाम के उपाय बताए गए। इस मेले पर समस्त छात्र- छात्रों के साथ प्रधानाआध्यापक दीनदयाल अवस्थी,शिक्षक महेंद्र कुमार, कुलदीप त्रिपाठी, विवेक सिंह, अशोक कुमार, नेहा परवीन बृजेश जी, आनंदी जी और भोजन माताए उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment