मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया जागरूक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, October 28, 2024

मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया जागरूक

चिल्ला, के एस दुबे । मिशन शक्ति के तहत विद्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन करते छात्राओं और महिलाओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। चिल्ला क्षेत्र में कंपोजिट विद्यालय चकला में सोमवार को मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान चिल्ला थाना की उपनिरीक्षक एवं मिशन शक्ति प्रभारी ज्योत्सना नायक ने छात्राओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान के महत्व को

मिशन शक्ति कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के साथ पुलिस कर्मी।

समझाया। इसके साथ ही आपातकालीन सेवाओं जैसे 112, 1090, 102, और 1098 के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक धीरेंद्र गुप्ताऔर शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। दूसरी ओर चिल्ला थाना की महिला सिपाही प्रियंका कुशवाहा स्कूल में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत छात्राओं को आपातकालीन स्थितियों में उपयोग होने वाले निशुल्क हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। मौके पर स्कूल के शिक्षका दीपिका सिंह आरक्षी मुकेश सिंह, रविन्द्र मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages