चयनित विद्यालयों का निरीक्षण कर दुरुस्त कराएं व्यवस्थाएं - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, October 29, 2024

चयनित विद्यालयों का निरीक्षण कर दुरुस्त कराएं व्यवस्थाएं

डीएम ने जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में दिए निर्देश

विद्यालयों में दिव्यांग शौचालयों का कराया जाए निर्माण, टायलीकरण कराएं

बांदा, के एस दुबे । डीएम नगेंद्र प्रताप ने जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति, निपुण भारत मिशन की बैठक में खण्ड शिक्षाधिकारियों और खण्ड विकास अधिकारियों को संयुक्त रूप से पीएम श्री योजना के अन्तर्गत चयनित किये गये विद्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कहा कि मूलभूत सुविधायें, बाउण्ड्री वाल, इण्टरलाॅकिंग, पेयजल, शौचालय, स्मार्ट क्लास आदि को चेक करते हुए तथा चेक लिस्ट के अनुसार कार्य पूर्ण कराएं। इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए। डीएम ने आगामी 20 नवम्बर को कक्षा-1 से 3 तक और 21 नवम्बर को कक्षा-4 से 8 तक परिषदीय विद्यालयों में निपुण परीक्षा आयोजन किये जाने के लिए सभी तैयारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया कि निपुण विद्यालय के अन्तर्गत बी व सी ग्रेड वाले स्कूलों में विशेष ध्यान दें और

बैठक को संबोधित करते डीएम नगेंद्र प्रताप

इस परीक्षा में भी यदि रिजल्ट खराब पाया गया तो संबंधित खण्ड शिक्षाधिकारी के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने निपुण परीक्षा के लिए विद्यालयों में चल रहे अभयास सत्र का औचक निरीक्षण कराये जाने के निर्देश बेसिक शिक्षधिकारी को दिये। उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों में कायाकल्प योजना के अन्तर्गत अवस्थापना सुविधाओं को पूर्ण किये जाने की समीक्षा करते हुए शहरी क्षेत्र के अवशेष विद्यालयों में दिव्यांग शौचालयों का निर्माण तथा कक्षाकक्ष का टायलीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के सम्बन्ध में खण्ड शिक्षाधिकारियों तथा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के अवशेष विद्यालयों में टायलीकरण एवं चाहरदीवारी का कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारियों एवं खण्ड शिक्षाधिकारियों को दिये। उन्होंने जसपुरा, तिन्दवारी के विद्यालयों में अवशेष टायलिंग का कार्य शीघ्र पूूर्ण कराये जाने तथा बडोखर में दिव्यांग शौचालयों का निर्माण कार्य कराये जाने के सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत को निर्देश दिये। उन्होंने परख राष्ट्रीय सर्वे के लिए रैण्डम आधार पर चयन किये गये सीबीएससी, यूपी बोर्ड के प्राइवेट और सरकारी 118 विद्यालयों में आगामी 4 दिसम्बर को कक्षा-3, कक्षा-6 तथा कक्षा-9 की परीक्षा आयोजित की जायेगी, इसके लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश बेसिक शिक्षाधिकारी को दिये। बैठक में सीडीओ वेदप्रकाश मौर्य बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, जिला विकास अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages