फतेहपुर, मो. शमशाद खान । भोजन जन सेवा समिति ने गुरुवार को सर्वप्रथम महर्षि कॉलोनी, रेलबाजार बाल्मीकि बस्ती व गढ़ीवा के चयनित नेत्रहीन, वृद्ध व निराश्रित महिला व पुरुषों को त्योहार सामग्री में लईया, गट्टा, पट्टी, खिलौना, मिठाई के डिब्बे, मोमबत्ती आदि का वितरण किया। भोजन जन सेवा समिति ने इस दिवाली हो गरीबों की सबसे अच्छी दिवाली के क्रम में विगत वर्षों की भांति दीपोत्सव के पूर्व में ही त्योहार सामग्री का वितरण खलील नगर, गढ़ीवा, काशीराम कॉलोनी गड़ारियन पुरवा, महर्षि कॉलोनी, वृद्धाश्रम एवं शहर के अन्य जगहों के जरूरमंद परिवार के हाथों
निर्धन व दिव्यांगजनों के बीच सामग्री वितरित करते समिति के पदाधिकारी। |
तक त्योहार सामग्री का वितरण किया जा चुका है। इस उद्देश्य कि कोई भी परिवार या घर त्योहार से वंचित ना रहे, मिठास व खुशियों से भरे त्यौहार की उदासी किसी के भी चेहरे पर न हो इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए समिति ने अल्पप्रयास किया। जहां तक जानकारी मिली ऐसे सभी हाथों तक त्योहार सामग्री का वितरण कर दिवाली पर्व की बधाई दी। इस पुनीत कार्य में कुमार शेखर, दिलीप यादव, सागर कुमार, रेखा सरोज, मनीष केसरवानी, नरेश गुप्ता, यतीश रायजादा, कमल सिंह, रामेंद्र सिंह, शैलेश साहू, दीपक अग्रहरि, राकेश गुप्ता अंकित वर्मा आदि रहे।
No comments:
Post a Comment