हिंदू महासभा ने बैठक कर सौंपा तीन सूत्रीय ज्ञापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, October 1, 2024

हिंदू महासभा ने बैठक कर सौंपा तीन सूत्रीय ज्ञापन

नवरात्रि पर व्यवस्थाएं दुरूस्त करने की उठाई मांग 

फतेहपुर, मो. शमशाद । अखिल भारत हिंदू महासभा जिला इकाई की मासिक बैठक कैंप कार्यालय आईटीआई रोड में सम्पन्न हुई। जिसमें अहम बिंदुओं पर निर्णय लिए गए। तत्पश्चात तीन अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्रि पर्व को लेकर चार सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को संबोधित अपर उप जिलाधिकारी को सौंपा गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्रा ने की। बैठक में सदस्यता अभियान को तीव्र गति से चलाने व संगठन मजबूती आदि गंभीर विषयों पर गहन मंथन किया गया। वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी की अगुवई में डीएम को संबोधित ज्ञापन एएसडीएम को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि देवी पंडालों में प्रतिदिन साफ सफाई, चूने व

बैठक को संबोधित करते वरिश्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी।

डीडीटी का छिड़काव, सुरक्षा हेतु महिला व पुरुष पुलिस कर्मी पिकेट ड्यूटी तथा कुछ बिना वर्दी के भी पुलिसकर्मी सुरक्षा हेतु लगाया जाए। मां के पंडालो व मेलों में बिजली पूर्ण रूप से दी जाए। फाल्ट होने पर शिकायत करने पर बिजली अधिकारी फोन रिसीव करें और गंभीरता से फाल्ट को ठीक करें। भगवान की सवारी निकलने वाले रास्तों का अतिक्रमण हटाते हुए सड़के गड्ढा मुक्त की जाए। इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष रामगोपाल शुक्ला, स्वामी राम आसरे आर्य, श्रवण कुमार राजपूत, डॉ प्रमोद पांडेय, एसके गुप्ता, शिवाकांत तिवारी, मूलचन्द्र गुप्त, रामसिंह मौर्य, गजेंद्र मौर्य, रत्नदीप शुक्ला, नरेश कुमार विश्वकर्मा, युवा जिलाध्यक्ष प्रांजुल मणि, शिवनंदन सिंह, करण सिंह, संतोष नेता, शिवा निषाद, शिवकांत तिवारी, महिला जिलाध्यक्ष संगीता गुप्ता भी मौजूद रहीं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages