आईजी ने तलब की रिपोर्ट, एसपी ने थानाध्यक्ष को किया निलंबित
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । बरगढ़ थाना क्षेत्र में एक गांव के पास रेलवे लाइन पर नर्स के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने सबको झकझोर दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर आईजी जोन प्रयागराज प्रेम गौतम मौके पर पहुंचे। पुलिस टीमों से घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने के निर्देश दिये। आश्वासन दिया कि पुलिस हर संभव प्रयास करेगी, ताकि आरोपियों को सजा दिलाई जा सके। लापरवाह थानाध्यक्ष राकेश मौर्या को एसपी ने निलंबित कर दिया है। सोमवार को पुलिस ने एक मुख्य आरोपी की पहचान कर ली है। उसकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। गांव की एक युवती, जो एक निजी अस्पताल में नर्स है। उसको चार युवकों ने पकड़कर मारपीट कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर चारों आरोपियों के
निर्देश देते आईजी जोन प्रयागराज प्रेम गौतम। |
खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच को तीन टीमें गठित की हैं। जो सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान में जुटी हैं। लापरवाह थानाध्यक्ष राकेश मौर्या को एसपी ने निलंबित कर दिया है। रविवार की रात पीड़िता के परिजनों के घर दो अज्ञात युवक पहुंचे। मामला वापस न लेने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। उधर, पीड़िता का प्रयागराज के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां उसके स्वास्थ्य में सुधार देखा गया है। घटना से युवती के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ा है। आईजी प्रेम गौतम ने पुलिस टीमों से जांचकर घटना के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए न्याय दिलाने को कहा। निर्देश दिये कि वे पीड़िता व उसके परिवार की सुरक्षा करें।
No comments:
Post a Comment