चार लाख के जेवरात बरामद
मानिकपुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले की जीआरपी मानिकपुर पुलिस टीम ने ट्रेनों में लूट व चोरी की घटनाओं में लिप्त एक चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम काली साहू है, जो सतना का निवासी है. आरोपी चलती ट्रेन या यात्रियों के सो जाने के बाद उनका सामान चोरी करता था। सोमवार को पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी विपुल श्रीवास्तव के निर्देश पर चोरी व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने को पुलिस उपाधीक्षक रेलवे झांसी नईम खान मंसूरी की देखरेख में गठित टीम ने मानिकपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक में स्थित पानी टंकी के पास
चोर के बारे में जानकारी देती टीम। |
से आरोपी काली साहू सतना मप्र को पकडा। उसके पास से 12 ग्राम की सोने की जंजीर, 13 ग्राम की एक लेडीज जंजीर, 18 ग्राम का एक मंगलसूत्र, चार ग्राम की एक अंगुठी, पांच ग्राम का एक चांदी का सिक्का व आर्टिफिशियल बालियां बरामद हुईं। इन सामानों की कुल कीमत चार लाख रुपये है। पुलिस उपाधीक्षक रेलवे झांसी नईम खान मंसूरी ने बताया कि जीआरपी मानिकपुर पुलिस ने ट्रेन में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक चोर को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है।
No comments:
Post a Comment