जिपं अध्यक्ष ने रैली को हरीझंडी दिखा किया अभियान का शुभारम्भ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, October 1, 2024

जिपं अध्यक्ष ने रैली को हरीझंडी दिखा किया अभियान का शुभारम्भ

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान अक्टूबर 2024 का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव व पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल ने संचारी रोग से रोकथाम व बचाव को स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों, सफाई वाहनों आदि की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया।     मंगलवार को विशेष संचारी रोग व दस्तक अभियान का तृतीय चरण एक से 31 अक्टूबर तक चलाया जाना प्रस्तावित है। जिसमें विभिन्न विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते को वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए विभिन्न गतिविधियां झाडियां की कटाई, नालियों की सफाई, कीटनाशक दवाओं का छिडकाव, जन जागरूकता आदि संपादित करेंगे। समस्त विभागों द्वारा आपसी समन्वय बनाते हुए शासन द्वारा दी गई। गाइड लाइन में दिए गए निर्देशों के अनुसार अपने कार्य व दायित्वों का पालन किया जाएगा। दस्तक अभियान 11 से 31

 शपथ लेते पूर्व सांसद आदि।

अक्टूबर तक चलाया जाएगा। आशा व आंगनवाडी कार्यकत्रियां घर-घर जाकर बुखार के रोगियों, क्षयरोग के लक्षण वाले व्यक्तियों, कुपोषित बच्चों आदि की जानकारियां एकत्र करेंगी। दस्तक अभियान में घर-घर भ्रमण के दौरान आशा कार्यकर्ता द्वारा घर के प्रत्येक सदस्य की आभा आईडी बनाने का भी कार्य किया जाएगा। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी वेक्टर बॉर्न डॉ गंगाराम रतमेले, जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सिंह, सहायक मलेरिया अधिकारी आरके सिंह, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक रोहित व्यास, मलेरिया निरीक्षक प्रगति चंदेल, ज्योति सिंह, जयशंकर गुप्ता, यूनिसेफ के डीएमसी दिलीप द्विवेदी आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages