कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्रा रोशनी बनी बीडीओ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, October 7, 2024

कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्रा रोशनी बनी बीडीओ

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मिशन शक्ति अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्रा रोशनी को एक दिन की खंड विकास अधिकारी बनाया गया। उनके समक्ष तीन लोग समस्या लेकर आये। समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया। बीडीओ बनी रोशनी ने खंड विकास कार्यालय में साफ- सफाई के निर्देश दिये। कर्मचारियों को समय से आने की हिदायत दी। बीडीओ रामजी मिश्रा ने बीडीओ बनी रोशनी को ऑफिस के कार्यों की जानकारी दी। सोमवार को रोशनी ने बीडीओ बनने पर खुशी जाहिर की। बीडीओ बनी रोशनी ने मनरेगा योजना की तारीफ करते हुए गांव के लोगों को गांव में ही रोजगार मिलने की बात की। कहा कि मऊ ब्लाक में 56 गांव हैं। जिसमें नौ सचिव हैं। एक सचिव पर छह गांवों की जिम्मेदारी का दायित्व है। बीडीओ बनी रोशनी ने एडीओ पंचायत कार्यालय

पदीय दायित्व समझतीं रोशनी।

का निरीक्षण किया। कहा कि वह पढ़ाई पूरी करने के बाद बीडीओ बनती है तो गांव में स्वास्थ्य, शिक्षा, व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देंगी। इसी क्रम में कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी में उच्च प्राथमिक विद्यालय अहिरी की कक्षा सात की छात्रा राधा देवी ने एक दिन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी का प्रभार  ग्रहण किया। पदीय दायित्वों को समझा। खंड शिक्षा अधिकारी बनी राधा देवी के समक्ष आधारकार्ड बनवाने को लेकर दो लोग समस्या लेकर आए। बीईओ बनी राधा देवी ने कार्यालय सहायक रमाकांत को निर्देश दिये। खंड शिक्षा अधिकारी कृष्णदत्त पांडे के निर्देश पर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम व मिशन शक्ति कार्यक्रम नवरात्रि के उपलक्ष में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अधिकारी बनी दोनों छात्रायें इस मौके पर बहुत खुश दिखाई दी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages