नवरात्रि पर्व शान्तिपूर्ण मनाने व देवी मां के विसर्जन बाबत हुई चर्चा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, October 7, 2024

नवरात्रि पर्व शान्तिपूर्ण मनाने व देवी मां के विसर्जन बाबत हुई चर्चा

राजापुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राजापुर थाने में सद्भावना पीस कमेटी की बैठक में तहसीलदार रामसुधार राम,  क्षेत्राधिकारी निष्ठा उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह की मौजूदगी में नवरात्रि/दशहरा पर्व को शान्तिपूर्ण ढंग से मनाने व देवी मां के विसर्जन स्थलों बाबत चर्चा हुई। सीओ राजापुर पैदल गश्त कर देवी पंडालों के आयोजकों से मिलकर गाइडलाइन की जानकारी दी। सोमवार को सद्भावना पीस कमेटी की बैठक में राजापुर थाना क्षेत्र के देवी पंडालों के आयोजकों ने अपनी समस्यायें बतायी। लोनिवि, विद्युत, जल संस्थान व नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी को बैठक में समस्यायें चिन्हित कराई। तहसीलदार राजापुर रामसुधार राम ने बताया कि एसडीएम प्रमोद कुमार झां के निर्देश पर राजापुर थाना क्षेत्र के 162 गांव में स्थापित प्रतिमाओं के विसर्जन को तालाबों का चिन्हीकरण किया है। सम्बंधित लेखपाल देवी पंडाल के आयोजकों को सूचना भेजें। ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात सफाई कर्मियों को नवरात्रि व दशहरा पर्व पर सफाई व्यवस्था चैकस करने के निर्देश दिये। सीओ निष्ठा

 आयोजकों को बैठक में निर्देश देते अधिकारी।

उपाध्याय ने कहा कि डीजे मात्र दो कॉलम बजायें। ग्रामीण क्षेत्रों में मूर्ति विसर्जन को सात जोनों में पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। सीओ कार्यालय व थाना राजापुर में कंट्रोल रूम स्थापित है। प्रभारी निरीक्षक राजापुर मनोज सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के देवी पंडालों में अग्नि दुर्घटना रोकने को बालू, पानी रखने की अपील की। 13 अक्टूबर को होने वाले देवी विसर्जन में नगरवासी, क्षेत्रवासी राजस्व विभाग के चिन्हित तालाब में विसर्जन करें। नदियों व अमृत सरोवर में मूर्ति विसर्जन पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इस मौके पर चैकी इंचार्ज गनीवा यदुवीर सिंह, अधिशाषी अधिकारी बालकृष्ण गौतम, जेई जितेंद्र पटेल, सुनील मिश्रा, सतीश मिश्रा, अजीत सिंह, रमन मोदनवाल, विशाल मिश्रा, सुभाषचन्द्र अग्रवाल, शिवपूजन गुप्ता, राजन सोनी, सोनू मोदनवाल, हिमांशु अग्रहरि आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages