पोषण ट्रैकर के आधार पर पोषाहार न मिलने पर दिया धरना - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, October 1, 2024

पोषण ट्रैकर के आधार पर पोषाहार न मिलने पर दिया धरना

डीएम को ज्ञापन सौंपकर पोषाहार डीआई कार्यकत्रियों को दिलाने जाने की मांग

फतेहपुर, मो. शमशाद । महिला आंगनबाड़ी कार्यकत्री संघ ने पोशण ट्रैकर के आधार पर पोशाहार न मिलने पर नहर कालोनी में धरना दिया तत्पश्चात जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपकर पोशाहार डीआई कार्यकत्रियों को दिलाए जाने की मांग की। संघ की जिला उपाध्यक्ष रेहाना परवीन की अगुवई में कार्यकत्रियों ने नहर कालोनी में धरना देकर समय से पोशाहार दिलाए जाने की हुंकार भरी और विभाग द्वारा की जा रही हीलाहवाली पर नाराजगी का इजहार किया। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि प्रदेश सरकार 0 से 6 वर्श के गरीब बच्चों व गर्भवती धात्री महिलाओं को लाभान्वित किए जाने हेतु पोशाहार, पंजीरी, चावल, दाल, दलिया, रिफाइंड तेल कार्यकत्रियों को गांव स्तर पर नामित स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से वितरण हेतु जो प्राप्त होता है वह राशन समूहों द्वारा विभाग से जारी पोशाहार डीआई पर केंद्रवार व लाभार्थी विवरण अंकित रहता है के

नहर कालोनी में धरना देतीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां।

अनुसार पोशाहार हम लोगों को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है और निर्गत डीआई की कार्यालय ब्लैक बोर्ड पर चस्पा भी नहीं की जाती है। जिसके चलते पात्र लाभार्थियों को प्रतिमाह नियमानुसार पोशाहार प्राप्त नहीं हो पाता। जिससे आईजीआरएस पोर्टल पर पोशाहार प्राप्त होने की शिकायत लगातार की जाती है। मांग किया कि पोशाहार डीआई कार्यकत्रियों को दिलाए जाने व बाल विकास परियोजना के नोटिस बोर्ड में चस्पा कराने हेतु संबंधित को आदेशित किया जाए। जिससे पात्र लाभार्थियों को निर्धारित मात्रा के अनुसार पोशाहार उपलब्ध करा सकें। इस मौके पर रंजना देवी, सीमा, विनोदनी, मंजुला, रेखा, विभा, निर्मला, सुस्मा, संगीता, फूलमती, सोमवती, रेखा, कल्पना, रेनू सिंह, मंजू बाजपेई, भारती भी मौजूद रहीं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages