ठगी पीड़ितों ने 65 वें दिन भी दिया धरना - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, November 4, 2024

ठगी पीड़ितों ने 65 वें दिन भी दिया धरना

कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से फिर लगाई गुहार

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । दो माह से अधिक समय से नहर कालोनी स्थित धरना स्थल पर अनशन पर बैठे ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के लोगों ने जिलाधिकारी को कलेक्ट्रेट पहुंचकर एक बार फिर मांग पत्र सौंपते हुए बड्स एक्ट कानून को लागू किए जाने की आवाज उठाई। सोमवार को ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के बैनर तले धरना दे रहे निवेशक जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां डीएम को मांगों का ज्ञापन भेजकर समस्याओं के निस्तारण की मांग किया। डीएम को संबोधित ज्ञापन में जिलाध्यक्ष अमृत लाल ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में बड्स एक्ट 2019 के तहत भुगतान पटल खोलने व पट्टिका लगाए जाने, समझौता का लिखित निर्देश दिए जाने,

कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने के लिए खड़े ठगी पीड़ित।

जमाकर्ता के निवेश की रिसीविंग, पुलिस प्रशासन द्वारा अभिकर्ताओं का उत्पीड़न रोकने व उन्हें सुरक्षा दिए जाने, पूर्व में भुगतान के आवेदनों में हुई कार्रवाई का ब्यौरा उपलब्ध कराए जाने, धरना स्थल पर बिजली पानी साफ सफाई की व्यवस्था व मेडिकल टीम द्वारा धरना दे रहे लोगों की स्वास्थ्य की जांच एवं प्रतिदिन धरना स्थल से ज्ञापन लेने वाले अधिकारी की नियुक्ति की मांग किया। साथ ही कम्पनियों के विरुद्ध मुकदमों को बड्स एक्ट में बदलने व जनपद में अवैध निवेश कम्पनियों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की गई। इस मौके पर अम्बिका प्रसाद, विनोद कुमार, अवधेश कुमार वर्मा, रामहित मौर्या, बिन्दा प्रसाद, रामशरण, सतीश कुमार विश्वकर्मा, मनमोहन, अमर सिंह, राकेश कुमार साहू, प्रेम कुमार आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages