गोष्ठी के साथ पंद्रह दिवसीय गंगा महोत्सव का प्रारंभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, November 4, 2024

गोष्ठी के साथ पंद्रह दिवसीय गंगा महोत्सव का प्रारंभ

गंगा के साथ-साथ छोटी बड़ी नदियों के जीर्णोद्धार में मिलकर करें प्रयास : मुखलाल

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । सोमवार को गंगा समग्र की जिला इकाई ने भारत सरकार के गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किए जाने के अवसर पर जनपद के प्रख्यात शिक्षा केंद्र सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज वीआईपी रोड में गंगा गोष्ठी आयोजित कर इस दिन को राष्ट्रीय नदी दिवस के रूप में मनाया। ज्ञातव्य है कि भारत सरकार ने चार नवंबर 2008 को गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किया था। तभी से प्रत्येक वर्ष 4 नवंबर को गंगा भक्त इस दिन को राष्ट्रीय नदी दिवस के रूप में मनाते हैं। कार्यक्रम में वक्ताओं ने गंगा की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं आम जनमानस में बढ़ रही नदियों के प्रति लापरवाही को रेखांकित किया। गंगा समग्र के पर्व प्रमुख दिनेश श्रीवास्तव ने पौराणिक ग्रंथों से उद्धरण देकर गंगा के महत्व पर प्रकाश डाला। संचालन जिला संयोजक धीरज राठौर ने किया और राष्ट्रीय नदी दिवस की प्रासंगिकता को रेखांकित किया। प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने गंगा समग्र को आश्वासन दिया कि वह विद्यालय में एक गंगा टास्क फोर्स का गठन करेंगे और छात्रों में गंगा के महत्व का विकास करने और गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने लिए विभिन्न गंगा घाटों पर विद्यालय की ओर से स्वच्छता अभियान आयोजित

गोष्ठी को संबोधित करते मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल।

करवायेंगे। प्रांत के जैविक कृषि प्रमुख कपिल कुमार दुबे ने नदी-स्वच्छता का संकल्प दिलाया। बेतवा विभाग प्रमुख कुलदीप सिंह भदौरिया ने गंगा में बढ़ रहे प्रदूषण के परिणाम और निस्तारण पर विस्तार से चर्चा की। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने गंगा के साथ-साथ जिले की सभी छोटी बड़ी नदियों के जीर्णाद्धार हेतु मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया। अंत में प्रांत की वृक्षारोपण सहप्रमुख कविता रस्तोगी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर गंगा सेविका की प्रांत सहसंयोजिका रीता सिंह तोमर, जिला संयोजिका साधना चौरसिया, सहसंयोजिका गिरिजा सिंह, छात्र जागरण प्रमुख पुष्पा विश्वकर्मा, नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी ज्ञान प्रकाश, महेश सिंह, जिला कार्यकारिणी के राजा गुप्ता, अंकित जायसवाल, गंगा समग्र, गंगा वाहिनी और गंगा सेविका के अनेक कार्यकर्ताओं सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages