एक दर्जन विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का किया उपचार
मोतियाबिंद के चिन्हित 26 मरीज जानकीकुंड भेजे गए
सदर तहसील के जारी गांव में आयोजित हुआ शिविर
बांदा, के एस दुबे । सदर तहसील के जारी गांव में समाजसेवी कृष्णदेव त्रिपाठी की पुण्य स्मृति में आयोजित निशुल्क नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर में 756 मरीजों ने उपचार कराया। अवनी परिधि मल्टी स्पेशियलिटी हास्पिटल व सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड (चित्रकूट) के सहयोग से शिविर का आयोजन हुआ। मरीजों को मुफ्त दवाओं के साथ चश्मा भी दिया गया। मोतियाबिंद के चिन्हित 26 नेत्र रोगियों को लेंस प्रत्यारोपण के लिए जानकीकुंड नेत्र चिकित्सालय भेजा गया। सदर तहसील क्षेत्र के जारी गांव में समाजसेवी कृष्णदेव त्रिपाठी की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र व समाजसेवी हरदेव त्रिपाठी, आशीष त्रिपाठी व मनीष त्रिपाठी की अगुवाई में रविवार को विशाल नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित हुआ। शिविर का उद्घाटन पद्मश्री उमाशंकर पांडेय व जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा.नीलम सिंह, मेडिकल कालेज
स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण करते डीएम नगेंद्र प्रताप |
ईएमओ डा.प्रदीप सिंह, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डा.मोहित सिंह, फिजीशियन एवं क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डा.सुशील पटेल, जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन डा. संजय कुमार, नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा.अनीता अग्रहरि, मस्तिष्क, नस एवं रीढ़ रोग विशेषज्ञ डा.अरविंद झा, ईएनटी व कैंसर रोग विशेषज्ञ डा.शंकर कबीर, जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन डा.अदिति श्रीवास्तव, मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ डा.रिषिका सिंह व डा.एसपी सिंह समेत जानकीकुंड के नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 756 मरीजों का स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण किया। चिकित्सकों ने मरीजों का परीक्षण करते हुए मुफ्त दवाएं और चश्मा इत्यादि वितरित किए। शिविर में कई ऐसी महिला मरीज भी आई जो स्त्री रोग से पीड़ित थी। उन्हें उचित इलाज कराने की सलाह दी गई। कुछ पुरुष व महिला मरीजों में रक्त जांच के दौरान हेमोग्लोबिन की कमी पाई गई। उन्हें दवा के साथ पौष्टिक आहार का सेवन नियमित तौर पर करने को कहा गया। आयोजक श्री त्रिपाठी ने कहा कि नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन का उद्देश्य गरीबों तक स्वास्थ्य सुविधा का लाभ पहुंचाना है। शिविर में सभी मरीजों को दवा मुहैया कराया गया और जरूरतमंद मरीजों की जांच भी की गई। इस मौके पर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, कानपुर-बुंदेलखंड भाजपा किसान मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष बालमुकुंद शुक्ला, सपा युवजन सभा राष्ट्रीय सचिव ओमनारायण त्रिपाठी विदित, सपा नेता अनिल यादव, सुभासपा राष्ट्रीय महासचिव राजू द्विवेदी, बुंदेलखंड किसान यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल शर्मा व समाजसेवी पंकज बागवान समेत तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
नरसेवा तपस्या से कम नहीं : डीएम
बांदा। भूखे को भोजन, वस्त्रहीन को वस्त्र, अशिक्षित को शिक्षा, बीमार को नि:शुल्क दवा देना पूजा है। पीडि़त की सेवा करना तपस्या है। यह विचार जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप ने जारी गांव में आयोजित नि:शुल्क नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कहीं। उन्होंने कहा कि माता-पिता की पुण्य तिथियों पर वृक्ष लगाना, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करना, जल संरक्षण का प्रयास करना अनुकरणीय उदाहरण है। भविष्य की पीढ़ी इन सबसे सिखाती है और यह पिता और पूर्वजों के प्रति कृतज्ञ का भाव जागती है। इस दिशा में कोशिश करते रहना चाहिए। स्वस्थ रहना मानव के लिए अति आवश्यक है।
छोटे प्रयास ही लाते हैं बड़े परिणाम: पद्मश्री
बांदा। जल योद्धा व पद्मश्री उमाशंकर पांडे ने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण शिविर से आसपास के कई गांव के मरीजों को बहुत फायदा मिलेगा। निशुल्क दवा के साथ नेत्र परीक्षण हुआ। छोटे-छोटे प्रयास ही बड़े परिणाम लाते हैं। यह सच्ची पूजा होने के साथ ही असली सेवा है। हम सबको पूर्वजों के सम्मान में उनकी सेवा में ऐसे आयोजन करने चाहिए उनकी स्मृति में वृक्षारोपण करना चाहिए। साथ ही खाली स्थान पर पौधे लगाने और जल संरक्षण की दिशा में लगातार कोशिश करते रहना चाहिए।
No comments:
Post a Comment