बांदा, के एस दुबे । वैश्विक संस्था हार्टफुलनेस की ओर से ग्रीन कान्हा रन का आयोजन स्वराज कालोनी गली नंबर छह सेंटर में हुआ। नगर पालिका चेयरमैन और प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन ने हरी झंडी दिखाकर रन की शुरुआत की। केंद्र समन्वयक डॉ. चंद्रभान िंसह ने कार्यक्रम का आयोजन किया था। कान्हा ग्रीन रन प्रभारी डॉ. जानकीशरण शुक्ल ने रन का नेतृत्व किया। इस कार्यक्रम की थीम स्वच्छ बांदा, सुंरबांदा, प्रदूषण मुक्त बांदा रही। इस कार्यक्रममें
ग्रीन कान्हा रन में शामिल बच्चे व पालिका चेयरमैन। |
नगर पालिकाध्यक्ष मालती बासू के अलावा राजीव अवस्थी, डॉ. कुंदन सिंह, सिद्धकरन, मदन सिंह, सुखदेव तिवारी, रेखा अग्रवाल, गायत्री सिंह, साधना, शालिनी, अनामिका आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम में 110 छात्र और 40 अन्य लोग उपस्थित रहे। डीएवी इंटर कालेज, आर्य कन्या इंटर कालेज, विद्यावती निगम मेमोरियल कालेज, चंदा देवी स्कूल, केसीएनआईटी कॉलेज, ओमर वैश्य इंटर कालेज, रामसेवक डिग्री कालेज जिला परिषद, कृषि महाविद्यालय, सेंटमेरी सीनियर सेकेंड्री स्कूल ,सेंट जार्ज स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। केंद्र समन्वयक ने सबका आभार जताया।
No comments:
Post a Comment