78 वें दिन भी धरने पर डटे रहे ठगी पीड़ित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, November 17, 2024

78 वें दिन भी धरने पर डटे रहे ठगी पीड़ित

ठगी पीड़ितों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार कर हल कराए जाने की मांग

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । नहर कॉलोनी में ठगी पीढ़ित जमा करता परिवार का 78 वां दिन धरना प्रदर्शन जारी रहा राकेश कुमार साहू ने कहा कि ठगी पीढ़ित जमा करता परिवार के द्वारा चिट फंड कंपनियों का भुगतान न होने की दशा में 1 सितंबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन लगातार चल रहा है पूर्ण रूप से शांतिपूर्वक हम अपनी आवाज को आपके द्वारा भारत सरकार ने जो अनियमित जमा पाबंदी योजनाएं कानून 2019 बनाया है सभी कंपनियों में डूबी हुई जमा रकम को इस कानून के द्वारा वापस दिलाने में मदद करें जिससे कि तमाम गरीब मजदूर किसान अपनी गाड़ी कमाई का पैसा इन कंपनियों में जमा किया था समय पूर्ण होने पर भी आज तक पैसा नहीं मिला इसलिए हम अपनी मांग को शांतिपूर्वक ढंग से आपके माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली से मांग करते हैं की ठगी पीड़ित का भुगतान बॉन्ड एक्ट 2019 के द्वारा किया जाना न्यायित में आवश्यक है और जो फतेहपुर में भुगतान पटेल खुला है उसमें अपर जिलाधिकारी के द्वारा 10रू00 बजे

नहर कालोनी में धरने पर बैठे ठगी पीड़ित।

से 1रू00 बजे तक भुगतान आवेदन जमा करने में भी हीलाहवाली कर रहे हैं। मांग किया कि ठगी पीड़ित की समस्याओं को गंभीरता से विचार करते हुए समस्याओं को हल किया जाए हमारी मांगे हैं। भुगतान की गारंटी के अधिकार कानून अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम 2019 प्रत्येक ठगी पीड़ित निवेशक की धन राशि का दो से तीन गुना भुगतान तुरंत कराया जाए। बेरोजगार निर्दाष एजेंट को सुरक्षा सम्मान रोजगार और पुनर्वास का अधिकार  भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 111 के तहत प्रत्येक बेईमान को मृत्युदंड देकर पावन पवित्र हिंदुस्तान को ठग मुक्त बेईमान रहित राष्ट्र राज्य के रूप में स्थापित करने में सहयोग प्रदान करें। इस मौके पर देशराज सिंह, छत्रपाल शर्मा, अंबिका प्रसाद, सतीश कुमार विश्वकर्मा, दीपक कुमार सैनी, बृजनंदन लोधी, अवधेश कुमार विश्वकर्मा, रामकरण, प्रेम कुमार, ओम प्रकाश, बछराज, संकठा आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages