कालिंजर मेले में आयोजित दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांवपेच - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, November 17, 2024

कालिंजर मेले में आयोजित दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांवपेच

पांच दिवसीय मेले के चौथे दिन शिव दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बांदा, के एस दुबे । कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर कालिंजर दुर्ग में आयोजित पांच दिवसीय मेले के चौथे दिन रविवार को श्रद्धालुओं ने नीलकंठेश्वर शिव का दर्शन किया। हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालु रह-रहकर भगवान भोलेनाथ का जयकारा लगाते रहे। मेला परिसर में लगाई गई दुकानों में लोगों ने खरीददारी की। मेला परिसर में दंगल का आयोजन किया गया। इसमें नामी-गिरामी पहलवानों ने प्रतिभाग किया। कई पहलवानों की कुश्ती रोमांचक रही। ऐतिहासिक एवं पौराणिक दुर्गा कालिंजर में मेला के चौथे दिन विराट दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में पहलवानों की कुश्ती में शिवमंगल बांदा ने विश्वजीत उन्नाव को चित कर दिया। धर्मवीर सढा कालिंजर ने

कालिंजर दुर्ग में शिव दर्शन को उमड़े श्रद्धालु।

मुकेश फतेहपुर को पराजित किया। समरजीत सढा ने अंकित फतेहपुर को हराया। चुनवाद रनखेरा ने देवराज बड़ोखर को पटकनी दी। कफील पहलवान मसौनी ने राकेश फतेहपुर को हराया। रवि मिश्रा ने मुकेश फतेहपुर को हराया जबकि सूरज कालिंजर से हाथ मिलाने के बाद अमन जमवारा बिना कुस्ती लड़े ही हार मान लिया। बल्लू पहलवान ने राजेश उन्नाव को हराया, फूलचंद्र अमलहट पन्ना ने मुकेश झूंसी को हराया। रंजीत पहलवान नरैनी धीरज कटरा की बराबर फ्रीस्टाइल कुश्ती हुई। शिवमंगल बांदा छोटू के बीच हुई पूरे दंगल में सबसे रोमांचक
दंगल में जोरआजमाइश करते पहलवान।

मुकाबले से कुस्ती लौकी पहलवान आगरा ने विवेक ग्वालियर को पराजित किया। मेला कमेटी ने सभी पहलवानों को सम्मानित किया। मेला कमेटी अध्यक्ष दयाराम सोनकर, ओमकार रैकवार, राजा यादव प्रधान पति मसोनी, बीरेंद्र श्रिवेदी, संचालन रामस्वरूप कबीर ने किया। मेले में आए हजारों लोगों ने दंगल में तालियां बजाकर पहलवानों की हौसलाफजाई की। इसके साथ ही मेले में दुकानें भी सजाई गई हैं। दुकानों में श्रद्धालुओं ने खूब खरीददारी की। सोमवार को पांचवें दिन मेले का आखिरी दिन होगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages