यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने को छात्रों ने निकाली रैली - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, November 5, 2024

यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने को छात्रों ने निकाली रैली

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : जिले के जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने मंगलवार को यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर यातायात माह नम्बर का शुभारम्भ किया। जागरूकता रैली में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने अधिकारियों के साथ बैनर लेकर नगर भ्रमण किया। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने कहा कि ट्रैफिक नियमों की छोटी बातो को ध्यान में रखकर बड़ी दुर्घटनाओं से बच सकते है। सड़क में चलते समय यातायात नियम जैसे हेलमेट लगाना, सीट बेल्ट बांधना, मदिरा पान कर वाहन न चलाना, पैदल चलते समय फुटपाथ का प्रयोग करना आदि को ध्यान में रखें। सभी युवाओं को आगे आकर इस जागरूकता अभियान में शामिल होना चाहिए। बताया कि यह जागरूकता अभियान पूरे महीना चलेगा। जिसमें शामिल होकर आप सभी आम लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने में सहयोग करें। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि पहले यातायात जागरूकता में यातायात सप्ताह मनाया जाता था। जिसकी सफलता को देखते हुए अब यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। सभी को जागरूक होकर यातायात नियमों का पालन करें तथा दूसरों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। अपना बचाव के लिए हमें ट्रैफिक नियमों का पालन


करना चाहिए। करें जिससे कि आप व अन्य भी सुरक्षित रहेंगे। अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने कहा कि यातायात माह इसलिए मनाया जाता है कि दुर्घटना में कमी हो तथा यातायात नियम तोड़ने पर किया जाने वाले चालान का उद्देश्य दंडात्मक नहीं है, बल्कि इसे सुधार के रूप में किया जाता है। उन्होंने कहा कि जीवन के मूल्य को देखते हुए आप लोग इसका पालन करना चाहिए। दुर्घटना का मुख्य कारण ट्रैफिक नियमों का पालन न करना है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, चेयरमैन नरेंद्र गुप्ता, यातायात पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश द्विवेदी, एआरटीओ विवेक कुमार शुक्ला, पीटीओ दीप्ती त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages