चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि : जनपद में हो रहे 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक मंगलवार को कलेक्टरेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें डीएम ने जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों से संबंधित समस्त कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों के लिए जो शासन स्तर से समय सीमा निर्धारित की गई है उसी के अनुसार गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराए जाएं। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग से कहा कि जो अंतर्राज्यीय व अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गेटों का निर्माण कराया गया हैै, उसमें रिफ्लेक्टर लाइट भी लगाई जाए। लोक निर्माण विभाग भवन खंड बांदा के अधिकारी को निर्देश दिए की सर्किट हाउस के निर्माण कार्य को तेजी से कराया जाए तथा राही पर्यटक आवास गृह में जो कार्य चल रहा है उस भी जल्द पूर्ण कराया जाए। उन्होंने सीएनडीएस के अधिकारीयों से कहा कि विकास भवन निर्माण कार्यों में जो कमियां हैं, उनको पूर्ण कराया जाए। साथ ही अधूरे पडें राजकीय पॉलिटेक्निक मानिकपुर को भी पूरा कराया जाए। मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि इस कार्य की कमेटी गठित करके जांच भी कराई जाए। मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि
शासन को पत्राचार करके ड्रग वेयरहाउस निर्माण कार्य की द्वितीय किस्त जारी कराई जाए ताकि कार्य को पूर्ण कराया जा सके। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मऊ को निर्देश दिए कि मऊ नगर पंचायत कार्यालय के निर्माण कि जो धनराशि कार्यदायी संस्था को दी जानी है, उसे भी तत्काल उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देश दिए कि नवीन संकेत विद्यालय के लिए फर्नीचर आदि की शासन स्तर से व्यवस्था कराई जाए ताकि विद्यालय का संचालन कराया जा सके। जिलाधिकारी ने गत बैठक में कार्यदायी संस्थाओं के निर्माण कार्यों के प्रगति के संबंध में दिए गए निर्देशों की प्रगति की अनुपालन आख्या प्रस्तुत न करने पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी से नाराजगी व्यक्त की। कहा कि जिन निर्माण कार्यों में प्रगति नहीं हो रही है, तो संबंधित विभागों को पत्राचार कराया जाए ताकि निर्माण कार्यों को तेजी से कराया जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, उप निदेशक रानीपुर टाइगर रिजर्व/प्रभागीय वनाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुभाष चन्द्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए सच्चिदानंद प्रसाद, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड संतोष कुमार, परियोजना प्रबंधक राजकीय निर्माण निगम रामफल, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजदीप वर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment