डीएम ने वन स्टाप सेंटर व चाइल्ड लाइन का किया निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, November 4, 2024

डीएम ने वन स्टाप सेंटर व चाइल्ड लाइन का किया निरीक्षण

पुलिस अभिरक्षा में पीड़ित महिलाओं को लाने व ले जाने का करें काम : रवीन्द्र

शौचालय व आवासीय परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था मिली दुरूस्त

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने सोमवार को तुराबअली का पुरवा स्थित वन स्टॉप सेंटर, 1098 चाईल्ड लाइन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वन स्टॉप सेंटर स्थित सेंटर मैंनेजर कक्ष, चिकित्सकीय कक्ष, पुलिस सहायता कक्ष, हब फॉर इम्पावरर्मेंट ऑफ वुमेन, चाईल्ड सेंटर एवं सेंटर में अवसीय कक्ष, शेल्टर रजिस्टर, मास्टर रजिस्टर, उपस्थिति रजिस्टर आदि को देखा। डीएम ने पीड़ित महिलाओं व बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओ के बारे में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही अभी तक महिलाओं व बच्चों के केस के निस्तारण की आख्या को देखा और कहा कि रजिस्टर में केस से संबंधित सभी विवरण अंकित करे एवं आने वाली महिलाओं के केस का निस्तारण हो गया है उसके फालोअप का दिनांक अवश्य अंकित करें। उन्होंने कर्मचारियों से

वन स्टाप सेंटर का निरीक्षण करते डीएम रविन्द्र सिंह।

उनके पदेन दायित्वों के बारे मे जानकारी की। कर्मचारियों ने बताया कि पीड़ित महिलाओं को विधिक सहायता, पुलिस सहायता, परामर्श, आश्रय सहायता आदि दी जाती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को संम्पति, राजस्व या अन्य की सहायता की आवश्यकता है तो कैसे मिल सकती है उसकी सही जानकारी भी दे। पुलिस अभिरक्षा मे पीड़ित महिलाओं लाया ले जाया जाये। वन स्टॉप सेंटर मे सुरक्षा के दृष्टिगत सभी मानको (सीसीटीवी कैमरो) को देखा जो सही पाए गए। शौचालय एवं आवासीय परिसर की साफ सफाई को देखा जो संतोषजनक पाई गयी। कर्मचारियों ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर में एक विद्युत पोल व स्ट्रीट लाइट की आवश्यकता है इसके लिए संबंधित विभाग को पत्राचार करते हुए कार्य कराया जाये उसकी रिपोर्ट से भी अवगत करायें। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि निस्तारण किए गए केसो का फालोअप लेते रहने के साथ ही रैंडम जाँच भी करें। इस अवसर पर दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी प्रगति मिश्रा, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages