सीएम को ज्ञापन भेजकर सख्त कार्रवाई की उठाई मांग
खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद खान । एक न्यूज एजेंसी के पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को पत्रकार संगठनों की विभिन्न इकाईयों के पदाधिकारियों के साथ ही व्यापारियों ने दिवंगत पत्रकार को जहां श्रद्धांजलि दी वहीं तहसील परिसर पहुंचकर एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में पत्रकारों व व्यापारियों ने न्याय की मांग की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की। ज्ञापन में पत्रकारों ने घटना की निष्पक्ष जांच कराने, दोषियों की जल्द गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग उठाई। इसके अलावा, पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रावधान और कानून बनाए जाने की भी मांग की गई ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।
तहसील परिसर में एसडीएम को ज्ञापन सौंपते पत्रकार, व्यापारी व अधिवक्ता। |
ज्ञापन सौंपते समय जिला पत्रकार संघ/एसो. के अध्यक्ष धीरेन्द्र बाजपेई, प्रेस क्लब के खागा अध्यक्ष रितेश पाण्डेय, राजीव त्रिवेदी, अधिवक्ता अध्यक्ष रामचंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा आज एक गंभीर मुद्दा है और सरकार को इसे प्राथमिकता देनी चाहिए। एसडीएम अजय पांडेय ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा। ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा एक्ट लागू करने, मृतक दिलीप सैनी के परिजनों को नौकरी, 50 लाख मुआवजा सहित सात बिंदु पर मांग पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर केएस मिश्र, बबलू पांडेय, केशचंद मिश्र, कमरूल, विवेक सिंह, अनिल त्रिवेदी, सोनू सिंह, इंदल सिंह, सरोज पाण्डेय, संजय पटेल, नफीस अहमद, अमित पाण्डेय, पीयूष सिंह, सुशील त्रिपाठी, रवि सिंह चौहान, राजेश कुमार, जमाल अय्यूब कोटी, रमेश कुमार, संतोष कुमार पासवान, बृजेश कुमार श्रीवास्तव, ओम नारायन विश्वकर्मा, विवेक सिंह, मो0 सलमान, मो0 इसराइल के अलावा तमाम पत्रकार व व्यापारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment