छात्राओं ने यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, November 16, 2024

छात्राओं ने यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

कालूकुआं चौराहे पर आयोजित किया गया नुक्कड़ नाटक

यातायात पुलिस वाहनों की कर रही है लगातार चेकिंग

बांदा, के एस दुबे । यातायात माह में यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। शनिवार को यातायात पुलिस के संयुक्त प्रयास से सेंटमेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कालूकुआं चौराहे पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही पुलिस लगातार वाहनों की चेकिंग करते हुए यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है। शहर के कालूकुआं चौराहे पर यातायात माह नवंबर माह 2024 के अंतर्गत सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा कालू कुआं चौराहे पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस

कालूकुआं चौराहे पर तख्ती लेकर जागरूक करते छात्र-छात्राएं

अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के तहत स्वयं से ही इस मिशन को प्रारंभ करने की नसीहत दी। परिवार को बिना हेलमेट पहने व्यक्ति को हेल्मेट गिफ्ट करने की परंपरा को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। शिक्षित होते हुए भी नियमों का पालन न करना एक दंडनीय अपराध है हम सभी को नियमों का पालन करते हुए दुर्घटना में कमी लाने का प्रयास करना चाहिए। मंडलीय मास्टर ट्रेनर सड़क सुरक्षा चित्रकूट धाम मंडल डॉ.पीयूष मिश्र ने यातायात नियमों से परिचित कराते हुए छात्रों को नोडल छात्र के रूप में इस अभियान के लिए नियुक्त किया तथा उनके द्वारा किए की जा रहे कार्यों हेतु समापन अवसर पर पुरस्कृत करने की बात कही तथा 18 वर्ष से कम उम्र के छात्र-छात्राओं को दो पहिया वाहन न चलाने के लिए प्रेरित किया तथा प्रधानाचार्य सेंट मैरी डेविड से अपेक्षा की कि नाबालिक छात्रों को दो पहिया वाहन चलाने की स्थिति में सड़क सुरक्षा समिति के माध्यम से बैठक करके अभिभावकों को जागरूक करें और अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन के तहत समय-समय पर जागरूकता अभियान का आयोजन कर अभिभावकों को भी सम्मिलित करने का प्रयास करें, यदि माता-पिता नाबालिक छात्रों को वाहन चलाने के लिए प्रेरित करें तो उन्हें स्वयं (छात्रों द्वारा) ही जागरुक करते हुए वाहन चलाने के नियम बताएं क्षेत्राधिकार प्रगति चौहान ने नशे की हालत में
नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते छात्र-छात्राएं

वाहन ना चलाने, ट्रिपलिंग सवारी से बचने की बात करते हुए दो पहिया वाहन से हो रही दुर्घटनाओं से सभी को अवगत कराया। इस अवसर पर समाजसेवी सदस्य जिला स्तरीय समन्वय समिति दुर्घटना जांच समिति), सुनील सक्सेना ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया एवं सेंटमैरी के छात्र-छात्राओं को 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन ना चलाने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया स्कूल के प्रधानाचार्या फादर डेविड जेम्स की अगुवाई में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फादर डेविड जेम्स सेंटमेरी ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिए गए सुझावों पर अमल करने का विश्वास दिलाया। इस बाजपेयी, शशि गुप्ता, सरिता सिंह आदि का सहयोग सराहनीय रहा।अंत में डॉ. पीयूष मिश्र द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages