क्षेत्रवाद व राजनीति से बढ़कर जिले का कराएंगे विकास : नरेश उत्तम
विधायकों ने भी कार्यक्रम को सराहा, जिले के विकास को दिया बल
फतेहपुर, मो. शमशाद खान । गंगा घाट किनारे रविवार को 17 वें जनपदीय अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ। स्वामी विवेकानंद ने जनप्रतिनिधियों से जनपद की तीन प्रमुख जनसमस्या से अवगत कराते हुए कहा कि मलवां औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाले इंडस्ट्रीयल वेस्ट (कचरा) से भूगर्भ जल ख़ासकर मलवां व गंगा किनारे के गाँव सौरा, चितौरा, बरौरा, सनगांव, सूपा आदि प्रदूषित हैं। जल प्रदूषण से लोगों में स्किन डिसीज, आँखो के रोग व किडनी रोग से जनजीवन प्रभावित हैं इसके निदान के लिए जनप्रतिनिधि से अपील की। फतेहपुर फोरम के अध्यक्ष पूर्व आईपीएस प्रदीप श्रीवास्तव ने अखनई झील के संरक्षण के लिए जनप्रतिनिधियों खासकर जनपद के सांसद नरेश पटेल से अपील की। जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल ने यमुना कटान व अन्य प्रमुख बिंदुओं पर कार्य करने का भरोसा दिया। बिन्दकी विधायक जय कुमार जैकी ने कहा कि माटी से माटी कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर जहानाबाद क्षेत्र में गाँवों में इस कार्यक्रम को कराया। विधायक विकास गुप्ता ने फोरम के कार्या की सराहना करते
विभूतियों को सम्मानित करते सांसद नरेश उत्तम पटेल व स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती। |
हुए विकास संबधित कार्य में पूरी मदद का आश्वासन दिया। हुसेगंज विधायक ऊषा मौर्या ने कहा कि फतेहपुर के विकास के लिए हमेशा तत्पर हूं। जब क्षेत्र की वाटर बाडी के लिए तमाम प्रपोजल शासन को भेजे हैं। नगर पालिका के चेयरमैन एडवोकेट राजकुमार मौर्या ने शहरी क्षेत्र में वाटर रिजार्ज के लिए अमृत सरोवर बनाए जाने का संकल्प दोहराया। सांसद नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि जनपद का विकास उनके लिए पहले है। क्षेत्रवाद व अन्य राजनीति से बढ़कर हम जिले के विकास के लिए जो भी मामले आएंगे उसको सदन से संसद तक उठाएंगे। माटी से माटी कार्यक्रम के दौरान 10 जी में पढ़ने वाले छात्र शौर्य द्विवेदी को उनके ई-बाइक इनोवेशन के लिए सम्मानित किया गया। अनूप पटेल समीक्षा अधिकारी सचिवालय माझेपुर फतेहपुर, जितेंद्र मौर्य पिलखिनी समीक्षा अधिकारी सचिवालय, ओम शरण श्रीवास्तव पूर्व महाप्रबंधक लोक निर्माण, डा. राजेश त्रिपाठी प्रबंधक उत्कर्ष हॉस्पिटल कानपुर इनके सम्मान हुए।
No comments:
Post a Comment