भाकियू राष्ट्रीयतावादी ने दंदवा में लगाई महापंचायत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, November 8, 2024

भाकियू राष्ट्रीयतावादी ने दंदवा में लगाई महापंचायत

नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, मांगे पूरी किए जाने की उठाई आवाज

टिकैत गुट से आए हथगाम ब्लाक अध्यक्ष को दिलाई सदस्यता

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । किसानों व मूलभूत समस्याओं को लेकर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हथगाम ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत दंदवा में महापंचायत का आयोजन किया। जिसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर आवाज बुलंद की गई। महापंचायत में पहुंचे नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मांगे पूरी किए जाने की मांग की। उधर टिकैत गुट से आए हथगाम ब्लाक अध्यक्ष को संगठन की सदस्यता दिलाई गई। महापंचायत की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अविनाश वर्मा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष शाहिद शेख ने हिस्सा लिया। महापंचायत के दौरान भाकियू टिकैत गुट के ब्लाक अध्यक्ष रहे संजय तिवारी को संगठन की सदस्यता दिलाई। साथ ही विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा करते हुए मांग की गई कि ग्राम

दंदवा गांव में महापंचायत लगाए भाकियू राष्ट्रीयतावादी के पदाधिकारी।

पंचायत में सार्वजनिक रास्ते पर हुए अवैध अतिक्रमण को तत्काल कब्जा मुक्त करवाया जाए, पानी टंकी का बोर अविलंब करवाकर टंकी का निर्माण कराया जाए, गांव में दस केवी के ट्रांसफार्मर को हटाकर 25 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर लगवाया जाए, ग्राम पंचायत सैदपुरा मजरे खरगूपुर बरगला में फूलचन्द्र कोटेदार द्वारा की जा रही घटतौली पर तत्काल कार्रवाई की जाए, ग्राम समाज की जमीनों को दबंगों से कब्जा मुक्त करवाया जाए। महापंचायत की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार खागा मौके पर पहुंचे और आक्रोशित पदाधिकारियों व किसानों को शांत कराया। पदाधिकारियों ने मांगों का एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपते हुए सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई। इस मौके पर मण्डल उपाध्यक्ष शमीम अहमद, जिला प्रभारी कौसर अली, ऋषु ठाकुर, योगेश गुप्ता, मनीष तिवारी, छोटेलाल कोरी, छोटू सिद्दीकी, अली मोहममद, सुरेन्द्र सिंह, जावेद शेख, लालता प्रसाद, रमाकांत पाण्डेय, शिवस्वरूप पाण्डेय, संजय तिवारी, छोटेलाल मौर्य, फूलचन्द्र मौर्य, वीरेन्द्र सिंह यादव, राम दुलार, रामपाल, राजकरन, चन्द्रिका प्रसाद भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages