संपूर्ण समाधान दिवस की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल, फरियादी निराश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, November 4, 2024

संपूर्ण समाधान दिवस की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल, फरियादी निराश

अतर्रा में 57 शिकायती पत्रों में मात्र दो मामलों का हुआ निस्तारण, डीएम-एसपी ने सुनीं समस्याएं

बबेरू में 26 प्रार्थना पत्रों में मात्र तीन मामलों का हो सका निस्तारण

बांदा, के एस दुबे । दीपावली पर्व होने की वजह से अबकी बार शनिवार के स्थान पर सोमवार को जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। प्रचार-प्रसार के अभाव में सोमवार को ज्यादातर फरियादी तहसील नहीं पहुंचे, बावजूद इसके 57 शिकायती पत्र आए, जिनमें दो मामलों का ही मौके पर निस्तारण हो सका। फरियादियों की संख्या अधिक होने और निस्तारण कम होने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अधिकारी समस्याओं के निस्तारण में रुचि कम ले रहे हैं। फरियादियों के चेहरे पर भी हताशा नजर आई। दो मामलों के निस्तारण के बाद बाकी शिकायती पत्रों को अधिकारियों को निस्तारण के लिए सौंप दिया गया। फरियादियों का कहना है कि अधिकारी अब समस्याओं के निस्तारण में ध्यान नहीं दे रहे हैं, महज खानापूरी की जा रही है।

अतर्रा में फरियादियों की समस्याएं सुनते डीएम और एसपी

तहसील सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित इस समाधान दिवस में कुल 57 शिकायत पत्र प्राप्त हुए। इनमें राजस्व से 26, पुलिस से 14, विकास से 4, समाज कल्याण से 1, और अन्य विभागों से 12 आवेदन पत्र शामिल थे। जिसमें मात्र डीएम और एसपी की उपस्थिति में सिर्फ दो मामलों का ही तत्काल समाधान किया जा सका, जिससे फरियादियों में निराशा का माहौल देखने को मिला। इस मौके पर जमीन के बंटवारे, नाली, खड़ंजा, हैंडपंप, दाखिल-खारिज, और पोखरण से संबंधित शिकायतें मुख्य रूप से उठाई गईं। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार, डीआईओएस विजय पाल सिंह, बीएसए, एसडीएम रावेंद्र सिंह, सीओ प्रवीण कुमार यादव, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। इधर, पैलानी में एसडीएम शशिभूषण मिश्र ने बताया कि शासन द्वारा महत्वपूर्ण कार्य संपूर्ण समाधान दिवस में नौ विभागों के अधिकारियों में स्वास्थ्य विभाग, बालविकास परियोजना अधिकारी तिंदवारी,जल निगम,यस डी ओ विद्युत,सहायक अभियंता केन नहर, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी, सहायक अभियंता जलकल तथा सीओ सदर अजय कुमार सिंह के न आने पर उक्त विभागों के अधिकारियों की लापरवाही पर डीएम नगेंद्र प्रताप को पत्र लिखकर भेजा गया है। वहीं तहसीलदार पैलानी विकास पाण्डेय ने बताया कि अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करे संपूर्ण समाधान दिवस का समय 10 बजे से शुरू होकर 2 बजे तक चलता है। ऐसे में विलंब से आने वाले अधिकारी अपना समय बदल लें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस में नायब तहसीलदार जसपुरा वेद प्रकाश,यस यस आई पैलानी रमेश कुमार, थानाध्यक्ष जसपुरा मोनी निषाद,खंड विकास अधिकारी जसपुरा गरिमा अग्रवाल आदि मौजूद रहे। जबकि बबेरू तहसील में आयोजित संपूर्णस्माधान दिवस में 26 मामले आए। इनमें से तीन मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसीलदार लखन सिंह राजपूत और सीओ सौरभ सिंह ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र भी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages