यातायात माह शुरू, सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, November 4, 2024

यातायात माह शुरू, सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली

राइफल क्लब मैदान में डीआईजी ने फीता काटकर किया अभियान का शुभारंभ

बांदा, के एस दुबे । यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सोमवार से यातायात माह का शुभारंभ किया गया। बाबूलाल चौराहा स्थित राइफल क्लब मैदान में मंडलायुक्त और डीआईजी ने फीता काटकर यातायात माह का शुभारंभ किया और यातायात सुरक्षा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शासन के मंशा के अनुरुप सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने और लोगों में यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से सोमवार को यातायात सुरक्षा जागरूकता माह नवम्बर का शुभारम्भ किया। इस

यातायात सुरक्षा जागरूकता रैली निकालते बच्चे

दौरान रायफल क्लब से मण्डलायुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी व पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र अजय कुमार सिंह द्वारा यातायात माह नवम्बर का शुभारम्भ किया। इस दौरान डीएम नगेन्द्र प्रताप व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में सभी सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर व्यापक जागरुकता अभियान चलाया जायेगा। जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया जायेगा जिसमें बिना ड्राइविंग लाइसेन्स के वाहन न चलाने, बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाने, ओवर स्पीड में वाहन न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने तथा अपनी लेन में चलने आदि के संबंध में जागरुक किया जायेगा। कार्यक्रम में बिना हेलमेट लगाये दोपहिया वाहन चालकों को 101 हेलमेट वितरित किये गये, साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं एवं स्काउट कैडेट्स की यातायात जागरुकता रैली
यातायात माह का शुभारंभ करते आयुक्त और डीआईजी

को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया, जिसमें नगर पालिका इण्टर कॉलेज, आदर्श बजरंग इण्टर कॉलेज, डीएवी इण्टर कॉलेज और खानकाह इण्टर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। अधिकारियों द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि जनपद में आये दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की दुखद मृत्यु हो जाती है, ऐसे में हम सबको साथ मिलकर यातायात नियमों का पालन करते हुए सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करना होगा। लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरुक किया जायेगा। यदि फिर भी लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करते तो उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी । इस दौरान एएसपी शिवराज, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शंकर सिंह और क्षेत्राधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages