जनपद रत्न मरणोपरांत, पत्रकार रत्न, समाज सुधारक, शिक्षक, डॉक्टर किए गए सम्मानित
फतेहपुर, मो. शमशाद खान । पत्रकार एवं सामाजिक हितों पर काम करने वाले संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के बैनर तले भारतीय प्रेस दिवस के अवसर पर पत्रकार विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें पत्रकारों ने शिरकत करते हुए पत्रकार एवं पत्रकारिता जगत के संरक्षण तथा संवर्धन की बातों पर जोर देते हुए निर्धारित विषय राष्ट्र में मीडिया की भूमिका एवं डिजिटल मीडिया के अवसर पर चर्चा की। साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की सिफारिश हुई। साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि के रूप में देश के नामचीन पत्रकार मनोज मिश्रा के साथ ही विशिष्ठ अतिथियों में नवलकांत सिंहा, संपादक हेमंत तोमर, प्रेस कोर काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणि चक्र के साथ ही युवा चर्चित समाजसेवी आशीष तिवारी के साथ ही जनपद के साथ अन्य जनपदों के पत्रकारों ने भी शिरकत किया। कार्यक्रम का आयोजन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह
मुख्य अतिथि पत्रकार मनोज मिश्रा का माला पहनाकर स्वागत करते साथी व शिक्षिका आसिफया फारूकी को सम्मानित करते अतिथि। |
आब्दी ने किया। संचालन संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने किया। संगठन ने जनपद के विकास में सराहनीय कार्य करने वाले पत्रकारों, समाज सुधारकों, शिक्षकों, डाक्टरों व प्रधानों को मंच से सम्मानित किया। साथ ही मरणोपरांत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बासुदेव दीक्षित, राजनीतिज्ञ स्व. जागेश्वर प्रसाद, पत्रकार एवं राजनीतिज्ञ खान गुफरान जाहिदी, पत्रकार स्व0 दुर्गा शंकर जायसवाल एवं राजनीतिज्ञ स्व0 मुन्ना लाल मौर्य को जनपद रत्न सम्मान दिया गया। इसी कड़ी में शिक्षक रत्न का सम्मान कई अवार्ड से सम्मानित शिक्षिका आसिया फारूकी एवं आनंद मिश्रा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मनोज मिश्रा ने मीडिया की कठिनाइयों का व्याख्यान करते हुए सहयोग दिए जाने की बात कही। कार्यक्रम आयोजक एवं प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने भविष्य में और बड़ा कार्यक्रम करते हुए जनपद के महाविभूतियों का सम्मान करने की बात कही। जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, प्रवक्ता प्रदीप कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों ने आए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर संगठन की राष्ट्रीय सचिव प्रियंका, शिवकुमार मौर्या, कर्म मोहम्मद, सोनू वर्मा, प्रदीप कुमार, रवि सिंह चौहान, धीर सिंह यादव, अभिमन्यु मौर्या, ओमनारायण विश्वकर्मा, महेश चौधरी, ताज आब्दी, नाजिया परवीनके अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment