डोमा परिसंघ की बुंदेलखंड अध्यक्ष बनीं फलक जहां - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, November 7, 2024

डोमा परिसंघ की बुंदेलखंड अध्यक्ष बनीं फलक जहां

बांदा, के एस दुबे । दलित, ओबीसी, माइनाॅरिटीज एवं आदिवासी संगठनों के परिसंघ (डोमा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद डा.उदित राज ने शहर के रब्बानिया हास्टल के पास अलीगंज की रहने वाली फलक जहां उर्फ सीमा खान को बुंदेलखंड की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें डोमा परिसंघ में बुंदेलखंड अध्यक्ष पद पर नियुक्त करते हुए चित्रकूट धाम मंडल का प्रभारी बनाया गया है। डोमा परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद डा.उदित राज ने फलक जहां सीमा खान को नियुक्ति पत्र जारी करते हुए कहा है कि डोमा परिसंघ संविधान बचाने और आरक्षण की सीमा में 50 फीसदी से

फलक जहां उर्फ सीमा खान।

इजाफा करने के साथ ही जाति जनगणना, वक्फ बोर्ड में अनावश्यक हस्तक्षेप पर अंकुश लगाने, निजीकरण पर राेक और उसमें आरक्षण लागू कराने, उच्च न्याय पालिका में आरक्षण, रिक्त पदों पर भर्ती, भूमि आवंटन, समान शिक्षा, ठेकेदारी प्रथा की समाप्ति, धार्मिक आजादी, सरकारी धन से संचालित परियोजनाओं में आरक्षण, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी, जल-जंगल व जमीन से आदिवासियों को वंचित करने के विरोध समेत पुरानी पेंशन बहाली और बैलेट पेपर से चुनाव कराने जैसे ज्वलंत मुद्दों पर संघर्ष कर रहा है। डा.उदित राज ने नवनियुक्त बुंदेलखंड अध्यक्ष सीमा खान को ज्वलंत मुद्दों पर आम आवाम की आवाज बुलंद करने और संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया है। बता दें कि सीमा खान बीते कई सालों से महिला कांग्रेस में जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages