ग्राम पंचायतों में सजेगी चौपाल, विभागीय योजनाओं की दी जाएगी जानकारी, लाभार्थी होंगे चिन्हित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, November 5, 2024

ग्राम पंचायतों में सजेगी चौपाल, विभागीय योजनाओं की दी जाएगी जानकारी, लाभार्थी होंगे चिन्हित

देवेश प्रताप सिंह राठौर  

उत्तर प्रदेश झांसी के क्षेत्र में न जलायी जाए पराली, अधिकारी भ्रमण करते हुए करें सुनिश्चित

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ तहसील सभागार झांसी में संपूर्ण समाधान दिवस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी रहे मौजूद

भूमि पर कूटरचित कब्जे की शिकायत का मौके पर जाकर परिक्षण करते हुए शिकायत निस्तारण करने के दिए निर्देश

भूमि की पैमाइश और पत्थर गड्डी के बाद पत्थरगड्डी उखाड़ कर पुनः भूमि पर अवैध कब्जा करने वालो को भेजा जाए जेल

तहसील स्तर पर भूमि संबंधित विवादों के निपटान के लिए धारा-24 की कार्यवाही करते हुए शिकायतों का निस्तारण करने के दिए निर्देश 

समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का कम्प्यूटरीकरण आईजीआरएस से सम्बन्धित पोर्टल पर अवश्य फीड किया जाये

झांसी : तहसील सदर सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कृषि विभाग सहित अन्य अधिकारियों को दिए निर्देश कि जनपद में न जलाई जाए पराली क्षेत्र भ्रमण के दौरान इसे कड़ाई से सुनिश्चित करें। उन्होंने सरकारी और निजी भूमि पर अवैध कब्ज़ा संबंधित शिकायतों के निस्तारण पर पुलिस विभाग और राजस्व विभाग को समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए ताकि भूमि संबंधित विवादों का सख्ती से निस्तारण किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयसीमा और गुणवत्ता के साथ किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी आव्हान किया कि शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट होना ही शिकायत का गुणवत्तापरक निस्तारण माना जाएगा। 

 


      उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस/जनसुनवाई माननीय मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, जिसके तहत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन/आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समय अंतर्गत निस्तारण किए जाने हेतु समय-समय पर निर्देशित करते हुए निस्तारण की क्रास चेकिंग भी की जाती है, उन्होंने अधिकारियों को निस्तारण में रुचि लेते हुए शिकायतों के निस्तारण पर जोर दिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता को अधिकारी स्वयं परखें। 

       जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार सरकारी एवं निजी भूमि पर अवैध कब्जा/अतिक्रमण की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही हैं। इन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाना सुनिश्चित किया जाए उन्होंने समस्त राजस्व निरीक्षक/ लेखपालों को भूमि संबंधित विवादों/कब्जा की शिकायतें प्राप्त होने पर पुलिस विभाग के साथ आपसी सामंजस्य बनाते हुए शिकायतों का समय से और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त लेखपालों को ताकीद करते हुए कहा कि नियम विरुद्ध रिपोर्ट लगाने पर होगी सख्त कार्रवाही। जो दायित्व दिए हैं, उनका निष्ठापूर्ण निर्वहन करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं के आवेदन पर समय से रिपोर्ट लगाना सुनिश्चित करें, आख्या न लगाने पर अथवा लंबित रखने पर कार्यवाही करने की बात कही। उन्होंने उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता का पुनः गंभीरता से अध्ययन करने का सुझाव दिया ताकि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण राजस्व संहिता के प्रकाश में समयबद्व और पारदर्शी ढंग से किया जा सके। 

     जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर समस्त अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद में प्रत्येक ग्राम पंचायतों में चौपाल का आयोजन किया जाएगा। चौपाल में ब्लॉक स्तर के समस्त विभागीय अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही जिलास्तरीय अधिकारियों को नामित करते हुए रोस्टर जारी किया जा रहा है। चौपाल में ग्रामीणों को विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्हें लाभार्थीपरक योजनाओं में आवेदन कर सत्यापन करते हुए लाभ दिया जाना भी सुनिश्चित किया जाएगा। संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर श्री जयराम कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय जमुना प्रसाद निवासी बाँसथिरे की टौरिया ने पत्र देते हुए बताया कि मौजा फुटेरा बरुआसागर में गाटा संख्या 1676 चकरोड राजबाग राजकीय उद्यान के गेट के सामने तेंदौल रोड नहर के किनारे तक है, जो मौके पर खुला नहीं है। नहर के दूसरी ओर गाटा संख्या 1700 चकरोड है जो मौके पर क़ब्ज़ा है जिससे काश्तकारों को अपने खेतों तक जाने में असुविधा होती है जिसका राजस्व विभाग से नाप कराकर कब्जा मुक्त कराए जाने की कृपा करें। जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर पैमाइश करते हुए कब्जा मुक्त चकरोड। को मुक्त कराए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह, सीएमओ डॉ0 सुधाकर पांडेय, उपजिलाधिकारी सदर सुश्री देवयानी, जिला कृषि अधिकारी के के मिश्रा, क्षेत्राधिकारी पुलिस श्रीमती स्नेहा तिवारी, तहसीलदार सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारीगण, थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages