देवेश प्रताप सिंह राठौर
उत्तर प्रदेश झांसी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की श्री राम वाटिका में स्वर्गीय श्रीमती निधि श्रीवास्तव की 50वीं जन्म जयंती पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रीमती निधि श्रीवास्तव, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर दतिया गेट बाहर की प्रबंधिका और एक समाजसेवी थीं, जिनकी स्मृति में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के हुनरबाज क्लब द्वारा किया गया, जिसमें उनकी स्मृति को सम्मानित करते हुए विभिन्न पौधे लगाए गए। इस अवसर पर स्वर्गीय निधि श्रीवास्तव के पुत्र आयुष श्रीवास्तव ने भी वृक्षारोपण कर अपनी माता को याद किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रो. विनीत कुमार, डॉ. कौशल त्रिपाठी, ऋतिक पटेल, अरुण चंदेल, संदीप, शिवम पटेल, रेमंड जॉय एडविन, हर्ष साहू, अतुल यादव, हर्ष पटेल, कमल गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, स्तुति साहू, सत्यम पटेल, हर्ष, दुष्यंत, अंश, विकास, और हरिश्चंद्र जैसे प्रतिभागियों ने भी वृक्षारोपण में हिस्सा लिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और स्वर्गीय निधि श्रीवास्तव के योगदान को स्मरण करते हुए उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाना था। उपस्थित सभी लोगों ने पर्यावरण बचाने और पौधारोपण के महत्व को समझते हुए इस नेक कार्य में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
No comments:
Post a Comment