चित्रकूट में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 210 जोड़ों का हुआ विवाह, प्रभारी मंत्री ने दी शुभकामनाएं - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 21, 2025

चित्रकूट में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 210 जोड़ों का हुआ विवाह, प्रभारी मंत्री ने दी शुभकामनाएं

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । समाज कल्याण विभाग संचालित मा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मंगलवार को राष्ट्रीय रामायण मेला सीतापुर चित्रकूट में भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 210 जोड़ों ने वैवाहिक बंधन में बंधकर नया जीवन आरंभ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मा राज्य मंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश तथा प्रभारी मंत्री चित्रकूट मनोहर लाल जी (मन्नू कोरी) ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ की गई। प्रभारी मंत्री मनोहर लाल जी ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इस पवित्र अवसर पर भगवान श्री राम की कृपा से विवाह संपन्न हो रहे हैं। उन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दी व बताया कि इस योजना के तहत प्रति जोड़े 51 हजार रुपये खर्च किए जाते हैं, जिसमें 35 हजार रुपये बैंक खातों में भेजे जाते हैं, 10 हजार रुपये की सामग्री दी जाती है व 6 हजार रुपये वैवाहिक कार्यक्रम पर खर्च किए जाते हैं।

 समूहिक विवाह में शिरकत करते प्रभारी मंत्री

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लव कुश चतुर्वेदी ने इस योजना को समाज के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया व सरकार के प्रयासों की सराहना की। कहा कि आज जिस पवित्र भूमि चित्रकूट में यह विवाह हो रहे हैं, वह हमारे संस्कारों का प्रतीक है और इन नवविवाहित जोड़ों के लिए एक नई शुरुआत है। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने योजना की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत चित्रकूट जिले में अब तक कई गरीब कन्याओं का विवाह कराया जा चुका है, और कार्य आगे जारी रहेगा। नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दी व सुखमय जीवन की कामना की। मां भगवती संगीत पार्टी द्वारा विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, व गायत्री शक्तिपीठ के उपाचार्यों ने विधिपूर्वक विवाह संपन्न कराया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ललितपुर कैलाश नाथ निरंजन, डीएम शिवशरणप्पा जीएन, सीडीओ अमृतपाल कौर, भाजपा जिलाध्यक्ष लव कुश चतुर्वेदी, पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्र व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages