युवक को हॉकी और राड से पीटने वाले हमलावर घूम रहे छुट्टा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, January 22, 2025

युवक को हॉकी और राड से पीटने वाले हमलावर घूम रहे छुट्टा

बांदा से बाइक से घर जाते समय हुई थी घटना, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई 

15 हजार रुपये और सोने की चेन, मोबाइल छीनने का हमलावरों पर है आरोप 

बांदा, के एस दुबे । बाइक से अपने गांव जा रहे युवक को घेरकर तीन लोगों ने लोहे की रॉड और हॉकी से पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। 15 हजार रुपये और सोने की चेन समेत मोबाइल छीन लिया गया था। पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। आरोपी छुट्टा घूम रहे हैं। घटना मटौंध थाना क्षेत्र के त्रिवेणी गांव की है। वहां रहने वाला 35 वर्षीय मोहनलाल ने एक सप्ताह पूर्व देर शमा बांदा से अपने गांव जा रहा था, तभी त्रिवेणी गांव के पास तीन युवकों ने लोहे की रॉड व हॉकी से हमला कर लहूलुहान कर दिया था। युवक के पास से 15 हजार रुपये,

जिला अस्पताल में भर्ती घायल मोहनलाल

सोने की चेन व मोबाइल छीन लिया। ससुर तेरहीमाफी गांव निवासी सुरेश ने मोहनलाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया कि दो बार पहले भी दामाद के ऊपर जानलेवा हमला कर चुके हैं। उन्होंने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। आरोपी छुट्टा घूम रहे हैं। पीड़ितों का कहना है कि कार्रवाई न होने से हमलावरों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। जानमाल का खतरा बना हुआ है। पीड़ित आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages