एक घंटे से अधिक समय तक लगा रहा जाम, फंसे रहे वाहन
बांदा, के एस दुबे । तिंदवारी थाना क्षेत्र के मूंगुस गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक ने युवक को कुचल दिया, इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बताया गया कि युवक सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करता था, वह काम पर जाने के लिए सड़क पार कर रहा था, तभी यह हादसा हो गया। नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने जाम लगाया दिया। तिंदवारी थाना क्षेत्र के मूंगुस गांव निवासी शिवप्रसाद (40) सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करता था। मंगलवार की दोपहर को अपने घर से बांदा जाने के लिए निकला। वह सड़क पार कर रहा था, तभी बांदा की ओर से आ रहे ट्रक ने सिक्योरिटी गार्ड को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर
घटनास्थल पर रोते-बिलखते परिजन। |
जाम लगा दिया। दो घंटे तक लगे जाम में दोनो ओर सैकड़ों वाहन फंस गए। खबर पाकर मौके पर पहुंचे तिंदवारी थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत ने ग्रामीणों और परिजनों को समझाया। परिजनों ने मुआवजा दिलाए जाने और ट्रक चालक को गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की। आश्वासन मिलने के बाद जाम खुला और यातायात बहाल हो सका। इधर, घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को तिंदवारी में गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। परिजनों का कहना है कि मृतक सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करता था। अचानक हुई इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
No comments:
Post a Comment