कानपुर, प्रदीप शर्मा - विस्तार इकाई सुगन्ध एवं सुरस विकास केंद्र कानपुर द्वारा 12 मार्च तक चलने वाले सुगन्धी और गृह उपयोगी रसायन एवं इससे संबंधित उद्योग पर आधारित उद्यमिता सह कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम सेवा भारती, कानपुर प्रान्त के सहयोग से बिरसा मुंडा क्षात्रावास रावतपुर गांव में आयोजित किया जा रहा है। इस 6 सप्ताही प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक कानपुर विभाग बैरिस्टर सिंह ने किया। कार्यक्रम में शुक्रवार को सर्वप्रथम सेवा भारती कानपुर के स्वालंबन के संयोजक जय सिंह भदौरिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक डॉ.भक्ति विजय शुक्ला ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। सुगन्ध एवं सुरस विकास केंद्र कानपुर के प्रभारी डॉ.भक्ति विजय शुक्ला ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम निशुल्क होगा और 12 मार्च 2025 तक चलेगा इसके बाद भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सुगन्धी व रासायनिक घरेलू उत्पाद के बारे में समय
समय पर विभिन्न विषयों उद्यमिता, फाइनेंस पैकेजिंग पर विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सुगन्ध एवं सुरस विकास केंद्र की डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म दिखाने के साथ ही केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं के के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कृष्ण कुमार राव ने कार्यक्रम को अति महत्वपूर्ण व महिलाओं को स्वालम्बित करने वाला बताया। विशिष्ट अतिथि सुनील अवस्थी ने नए इनोवेशन करने व समय और जरूरत के अनुरूप नए उत्पाद बनाने की सलाह दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बैरिस्टर सिंह ने कहा कि हर कोई स्वालम्बित हो यह समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हर भारतीय कौशल युक्त हो तभी देश का विकास होगा और विकसित भारत बनेगा। कार्यक्रम में 30 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment