विजेताओं को सर्टिफिकेट, मेडल व गिफ्ट देकर विद्यालय प्रबंध तंत्र ने किया सम्मानित
फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर में स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल मलवां ने अपने क्षेत्र के बच्चों की प्रतिभा उजागर करने के लिए जयपुरिया फेस्ट का आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत सुप्रिया सिंह, शबनम मोईन ने दीप प्रज्जवलित कर किया। विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम, आर्ट एग्जिबिशन का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिसमे सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विजेताओ को सर्टिफिकेट, मेडल गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। बच्चों के पसंदीदा किरदार
![]() |
जयपुरिया फेस्ट में प्रतिभाग करते बच्चे। |
मोटू और पतलू की जोड़ी ने बच्चों के बीच मस्ती की लहर दौड़ाई एवं बच्चों को उपहार भी दिए। स्कूल प्रबंधक रंजना सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों द्वारा हमारा उद्देश क्षेत्र के सभी बच्चों की प्रतिभा का उजागर करना है। उन्होंने कहा कि विद्यालय इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को विगत वर्षों से करता आया है और आगे भी करता रहेगा। इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों का मनोबल बढ़ता है एवं उन्हें अपने अंदर छिपी प्रतिभा को समझने का अवसर प्राप्त होता है। इस मौके पर जयपुरिया स्कूल की मार्केटिंग रिलेशनशिप मैनेजर सुप्रिया सिंह, डिप्टी हेडमिस्ट्रेस शबनम मोईन व समस्त जयपुरिया स्टाफ मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment