सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की नीति पर चलती है बसपा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, February 7, 2025

सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की नीति पर चलती है बसपा

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : बहुजन समाज पार्टी ने चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के लमियारी सेक्टर में शुक्रवार को एक दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन किया। जिसमें गांव चलो अभियान के तहत बसपा की नीतियों का प्रचार-प्रसार करते हुए संगठन मजबूत करने पर जोर दिया गया। कैम्प में बसपा के चित्रकूट धाम मंडल बांदा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मुख्य सेक्टर प्रभारी बल्देव प्रसाद वर्मा ने कहा कि बीएसपी कैडर आधारित पार्टी है। नई पीढी़ को पार्टी व मूवमेंट जोड़ते हुए युवा वर्ग को पूरी भागीदारी दी जाएगी। बसपा बड़े पूंजीपतियों, धन्नासेठों के सहारे और इशारे पर चलने वाली खासकर कौंग्रेस भाजपा सपा आदि विरोधी पार्टियों की नकल नहीं करती है। देश के करोड़ों बहुजनों का हित बीएसपी में निहित व सुरक्षित है। यह चेतना एवं जागृति बहुजन समाज में जन्मे महापुरूषों खासकर बाबा साहब के मिशन व कारवां की सफलता के लिए बेहद जरूरी है। जिलाध्यक्ष अधिवक्ता शिवबाबू वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चार बार रही बसपा मुखिया मायावती की सरकार ने सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय के आधार पर काम किया था। सर्वजन समाज की गरीबी, बेरोजगारी, रोजी-रोटी के अभाव में


मजबूरी से पलायन रोकने और पिछड़ापन दूर करने के मामले में तत्कालीन बसपा सरकार ने ऐसी मिसाल दी है, जो आज भी आम जनमानस के दिल और दिमाग पर मौजूद है। ऐसे में बहुजन समाज पार्टी पुराने तर्ज पर कैडर आधारित सर्व समाज में जनाधार को बढ़ाने के लिए ठोस रणनीति पर चल रही है। वर्तमान समय की सरकार की उदासीनता व इच्छाशक्ति के अभाव के कारण गरीबों, किसानों, महिलाओं व युवाओं के साथ ही दलितों व अन्य बहुजन समाज के लोगों के जीवन स्तर में अपेक्षित सुधार का घोर अभाव है। दो दिन पूर्व अमेरिका से 104 भारतीयों को अपमानजनक तरीके से विमान से वापस भेजने का मामला दुःखद और देश के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने वाला है। इन सब समस्याओं का निराकरण देश और प्रदेश की बागडोर बसपा के हाथ में आने पर होने का विश्वास कार्यकर्ताओं और आम जनता को है। इस मौके पर बामसेप के जिला संयोजक बृजमोहन वर्मा, सदर विधानसभा अध्यक्ष सोनपाल वर्मा, प्रखर सिंह पटेल, लमियारी प्रधान लाल प्रताप सिंह, ममसी प्रधान रामकेश, राजेश रैकवार, विधानसभा प्रभारी शिवबरन वर्मा, सेक्टर अध्यक्ष अभिषेक कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages