डीएम ने कार्यदाई संस्थाओं को दिए गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने के निर्देश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, February 7, 2025

डीएम ने कार्यदाई संस्थाओं को दिए गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने के निर्देश

 चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : कलेक्टरेट सभागार में शुक्रवार को जनपद में 50 लाख रुपये से अधिक के लागत से हो रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें डीएम ने सम्बन्धित कार्यदाई संस्थाओं को शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए। साथ ही शिकायत मिलने पर कार्यवाही करने की हिदायत दी। बैठक में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश सेतु निगम लिमिटेड बांदा, सीएनडीएस, यूपीपीसीएल सहित अन्य कार्यदाई संस्थाओं द्वारा जनपद में हो रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि देवांगना एयरपोर्ट से कर्वी तक बन रहे फोर लाइन रोड़ में आने वाले विद्युत पोल को दूसरी जगह शिफ्ट कराएं। जिस पर अधिशासी अभियंता विद्युत ने कहा कि एक हफ्ते के अंदर विद्युत पोलों को शिफ्ट करा दिया जाएगा। अधिशासी अभियंता


यूपी आरएनएसएस द्वारा कराए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता की शिकायत मिलने पर उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि इनके खिलाफ शासन को पत्र लिखे। डीएम ने सर्किट हाउस निर्माण के सम्बन्ध में कहा कि जो अवशेष कार्य बचे हैं, उसे पूर्ण कराकर हैंड ओवर कराएं। उन्होंने उपस्थित कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया कि जनपद में जो भी निर्माण कार्य हो रहे हैं, वह शासन की मंशानुरूप व गुणवत्ता पूर्ण होने चाहिए। इसमें किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित  कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, प्रभागीय वनाधिकारी प्रत्यूष कटियार, आईजी स्टैंप रामसुंदर यादव, अपर अर्थ एवं संख्या अधिकारी बीएल यादव, सहायक श्रमायुक्त आर गुप्ता, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह सहित कार्यदाई संस्थाएं के अधिकारी आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages