महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की तन-मन से की सेवा
फतेहपुर, मो. शमशाद । पूर्णिमा पर्व पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मानव सेवा परिवार ने बिलंदा बाईपास के पास भोजन की व्यवस्था की। मानव सेवा परिवार के अध्यक्ष राधेश्याम हयारण ने बताया कि पूर्णिमा पर महाकुंभ में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है। जिसमें सभी ने बड़े मन से सभी श्रद्धालुओं
श्रद्धालुओं को जलपान कराते मानव सेवा परिवार के लोग। |
को भोजन कराया गया। इस दौरान नमामि गंगे के संयोजक शैलेंद्र शरन सिम्पल, सभासद मोहम्मद इस्माइल, शिव प्रसाद गुप्ता मामा, रमेश विद्यार्थी, गंगा बचाओ सेवा समिति के वीरेंद्र साहू, सुरेंद्र पाठक पत्रकार, रंजन बाबा, मोहम्मद रामबाबू, ध्रुव गुप्ता, प्रधान रज्जू सिंह यादव, प्रधान मोहम्मदपुर नेवादा आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment