एस.आर. फोटोग्राफी का उद्घाटन करने पहुंचे समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, February 8, 2025

एस.आर. फोटोग्राफी का उद्घाटन करने पहुंचे समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी

देवेश प्रताप सिंह राठौर

वरिष्ठ पत्रकार 

उत्तर प्रदेश, झांसी। जनपद से सेट धार्मिक नगर ओरछा के बनगाय में एसआर फोटोग्राफी डिजिटल प्वाइंट का उद्घाटन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में झाँसी जनपद के समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी द्वारा फीता काटकर दुकान का उद्घाटन किया गया मुख्य अतिथि के आगमन पर तिलक व माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात दुकान के प्रोपराइटर रवि द्वारा अपनी दुकान के बारे में आगंतुकों को विस्तार से बताया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात डॉ० संदीप ने समस्त जनपदवासियों से अनुरोध किया कि एक बार दुकान पर आकर छोटे भाई


रवि का मनोबल बढ़ाने का प्रयास अवश्य करें। इस अवसर पर शिवम, विपिन अहिरवार, जयचंद्र वर्मा, संजय वर्मा, गोपाल टेलर , राहुल करेरा, माता जी कमला अहिरवार, पत्नी सुभद्रा अहिरवार, कृष्णा अहिरवार, रविन्द्र अहिरवार  , रवि अहिरवार, सौरभ कुमार, दीपक अहिरवार, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, महेंद्र रैकवार, सुशांत गुप्ता, मीना मसीह, वसंत गुप्ता, राजू सेन, अरुण पांचाल, दीक्षा साहू, राकेश अहिरवार ,मुन्ना मास्टर ,कमल मेहता, नीलू रैकवार, भावना रजक, आदि उपस्थित रहे!

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages