9 सैलरी अकाउंट का मिला लाभ
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मानिकपुर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय बगदरी में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत अनिल सिंह की 14 सितंबर 2024 को एक सड़क दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गई थी। अविवाहित अनिल सिंह का वेतन खाता स्टेट बैंक मऊ शाखा में संचालित था, जिसमें उनके पिता हनुमान सिंह सेवानिवृत्त शिक्षक नामांकित थे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया व सैलरी अकाउंट की महत्ता बताते हुए बैंक और खंड शिक्षा अधिकारियों की मदद से औपचारिकताएं पूरी करवाईं। जुलाई 2024 से संघ के जागरूकता अभियान के परिणामस्वरूप, शिक्षकों ने अपने बचत खाते को सैलरी अकाउंट में परिवर्तित करवाया, जिसका लाभ
![]() |
पीडित परिवार को चेक देते बैंक कर्मचारी |
पहली बार अनिल सिंह के परिवार को मिला। स्टेट बैंक मऊ शाखा के कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, शाखा प्रबंधक सहित खंड शिक्षाधिकारी मऊ, मानिकपुर व रामनगर तथा शिक्षक संघ के 50 पदाधिकारियों की मौजूदगी में अनिल सिंह के पिता को 50 लाख रुपये का चेक सौंपा गया। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय व वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक गर्ग ने स्टेट बैंक की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए अधिक से अधिक शिक्षकों को सैलरी अकाउंट खुलवाने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में स्वर्गीय अनिल सिंह की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
No comments:
Post a Comment