महोखर गांव में सोसाइटी पदाधिकारियों ने लगाया कैंप, खिल उठे गरीबों के चेहरे
बांदा, सुखेन्द्र अग्रहरि । तिंदवारी रोड स्थित महोखर गांव में रविवार को रोटी बैंक सोसाइटी पदाधिकारियों ने कैंप लगाया। वहां पर गरीबों को कपड़े, किताबें, जूते-चप्पल का वितरण किया। सामग्री पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। रोटी बैंक सोसाइटी के अध्यक्ष रिजवान अली की अध्यक्षता व सोसाइटी के सदस्य महेन्द्र पाल के नेतृत्व में महोखर ग्राम प्रधान धीरेन्द्र सिंह की उपस्थिति में आयोजित कैंप में गरीबों को गर्म कपड़े, गर्मी के कपड़े, जूते चप्पल, पर्स आदि का वितरण किया गया। साथ ही ग्रामीणों को नशामुक्ति व उनके कानूनी अधिकार के प्रति रोटी बैंक सोसाइटी की टीम की महिला उपाध्यक्ष तरन्नुम फ़ात्मा ने जागरूक किया। गर्म कपड़े, जूते चप्पल आदि पाकर ग्रामवासियों में अपार
![]() |
गरीबों को कपड़े वितरित करते रोटी बैंक सोसाइटी पदाधिकारी। |
खुशी दिखाई दी। सभी लोगों को दुवाओं और आशीर्वाद से नवाजा गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप में मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी, मोहम्मद सलीम उपाध्यक्ष, मोहम्मद इदरीश सचिव, अलीम अहमद खान शाखा प्रमुख मर्दननाका, रेणुका गुप्ता, सोनू श्रीवास, श्रीराम प्रजापति ग्राम पंचायत सदस्य महोखर, अच्छेलाल वर्मा प्रधान प्रतिनिधि महोखर आदि पदाधिकारी, सदस्यों व समाजसेवियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। सोसाइटी पदाधिकारियों ने कहा कि समय-समय पर विभिन्न गांवों में कैंप का आयोजन कर गरीबों की हर संभव मदद की जा रही है।
No comments:
Post a Comment