तपोस्थली सेनपुर में होने वाले भण्डारे का दिया निमंत्रण
फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले के सेनपुर स्थित बक्सर शोभम सरकार श्री सतगुरू आश्रम में पांच दिनों तक चलने वाली रामलीला व भण्डारे का निमंत्रण देने के लिए जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी ने वृंदावन जाकर प्रेमानन्द जी महाराज को दिया। वृंदावन पहुंचने के बाद स्वामी जी ने एकांत वार्तालाप का समय दिया। श्री लोहारी के साथ सेनपुर छोटी कुटी के महाराज पुत्तन महाराज भी रहे। जब सेनपुर में 2001 में प्रेमानन्द जी रहा करते थे तो उनके सेवक मुन्ना साहू व पुत्तन महाराज साथ में थे। जैसे ही जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि सेनपुर में 17 मर्च से 21 मार्च तक सेनपुर में होने वाले महापुराण व भण्डारे का निमंत्रण देने आए हैं तो वह भावुक हो गए।
![]() |
वृंदावन में प्रेमानन्द जी महाराज का आशीर्वाद लेते जिला पंचायत सदस्य रिंकू लोहारी। |
महाराज जी ने आशीर्वाद देते हुए सेनपुर कुटी के पास-पास पेड़ कट जाने की सूचना दी और श्री लोहारी को उस क्षेत्र को पुराने जंगल में परिवर्तित करने हेतु पौधरोपण का आदेश दिया। जिस पर श्री लोहारी ने महाराज प्रेमानन्द जी को भरोसा दिलाया कि वह एक सैकड़ा पौध लगाने का संकल्प ले रहे हैं। श्री लोहारी ने बताया कि सेनपुर कुटी में महाराज जी वर्ष 2001 के आस-पास कई वर्ष तपस्या की है। सेनपुर के लोगों व क्षेत्र की चिंता महाराज जी के आशीर्वाद के रूप में हमेशा रहती है। महाराज प्रेमानन्द जी का दिव्य दर्शन पाकर वह धन्य हो गए हैं। महाराज जी के आदेशों का अक्षरशः पालन करेंगे।
No comments:
Post a Comment