कानपुर, प्रदीप शर्मा - विकास आयुक्त सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित तथा विस्तार इकाई सुगन्ध एवं सुरस विकास केंद्र कानपुर द्वारा आयोजित प्रबंधन विकास कार्यक्रम के अंर्तगत डिजिटल मार्केटिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 से 26 मार्च 2025 तक कानपुर विद्या मंदिर महा विद्यालय स्वरूप नगर में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन शुक्रवार को सुगन्ध एवं सुरस विकास केंद्र के सहायक निदेशक डॉ भक्ति विजय शुक्ला व डॉ. विवेक मिश्रा सी.ई.ओ. इनोवेशन फाउंडेशन छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय एवं इनकुबेशन फाउंडेशन के मैनेजर अनिल त्रिपाठी तथा महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ पूनम विज ने दीप प्रज्वलित करके किया ।
महाविद्यालय की नवाचार कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनुपमा कुमारी ने कि डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से उत्पाद एवं सेवाओं का प्रचार किया जाता है जिससे जीवन जीना आसान हो जाता है। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. पूनम विज ने डिजिटल मार्केटिंग की उपयोगिता को बताते हुए कहा कि कैसे हम सभी डिजिटल कनेक्ट हो सकते है। सुगन्ध एवं सुरस विकास केंद्र ,कानपुर के प्रभारी एवं सहायक निदेशक डॉ भक्ति विजय शुक्ला ने बताया कि इस समय डिजिटल मार्केटिंग की बहुत आवश्यकता है। इसलिये यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।पांच दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न विषय विशेषज्ञों के व्यख्यान होंगे। इस अवसर पर डॉ भक्ति विजय शुक्ला ने कहा कि अब पढ़ाई का दौर बदल गया है और अब पढ़ाई मोबाइल और टैबलेट से हो रही है।डॉ विवेक मिश्रा ने कहा कि हम व्यवसाय,उद्यम या नौकरी कुछ भी करे हमे हमेशा कृतज्ञता ज्ञापित करनी चाहिए क्योंकि हमारे पास जो है उसके प्रति कृतज्ञ न होकर जो हमारे पास नहीं है उसके लिए परेशान रहते है। अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि युवावस्था में ऊर्जा संचार अधिक होने के कारण वे सभी आत्मविश्वास से भरे हुए होते है किसी भी कार्य को करने में अपनी पूरी शक्ति लगा देते है। उन्होंने कहा कि ई- प्लेटफार्म महिलाओं को सुरक्षा देने के साथ आत्मनिर्भरता भी प्रदान करता है क्योंकि महिला यदि ठान ले तो कोई भी कार्य असंभव नहीं होता है। कार्यक्रम में डॉ.शिल्पी श्रीवास्तव सहित महाविद्यालय की 55 प्रतिभागी छात्राएं उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment