सीएसए कुलपति ने हरी झंडी दिखाकर दो दिवसीय साइकिल यात्रा को किया रवाना - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Friday, March 21, 2025

demo-image

सीएसए कुलपति ने हरी झंडी दिखाकर दो दिवसीय साइकिल यात्रा को किया रवाना

कानपुर, प्रदीप शर्मा - चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह द्वारा छात्र छात्राओं की दो दिवसीय चलने वाली साइकिल यात्रा को पहले दिन शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल यात्रा में कुलपति एवं उनकी धर्मपत्नी ने भी भाग लिया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर मुनीश कुमार ने बताया कि प्रदेश की राज्यपाल की प्रेरणा से दो दिवसीय साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर से अटल घाट, गंगा बैराज होते हुए बिठूर महोत्सव, नाना राव
पार्क, ब्रह्मावर्त घाट एवं ध्रुव टीला का छात्र छात्राओं द्वारा भ्रमण किया गया। इसके उपरांत साइकिल रैली चौबेपुर हनुमान मंदिर के दर्शन करते हुए शिवली रोड स्थित सिद्धि पैलेस पहुंची, जहां रात्रि विश्राम होगा। डॉक्टर मुनीश कुमार ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, मृदा स्वास्थ्य तथा कृषकों की आय बढ़ाने, टिकाऊ खेती आदि हेतु छात्र छात्राओं द्वारा किसानों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा इससे भारतीय संस्कृति के ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में भी छात्र छात्राओं को जानकारी होगी।उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी अधिष्ठाता,निदेशक और विभाग अध्यक्ष तथा कुल सचिव उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *