कक्षा प्ले ग्रुप से कक्षा 8 तक के टॉपर्स हुए पुरस्कृत
फतेहपुर, मो. शमशाद । एंबिशन पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। जिसमें कक्षा प्ले ग्रुप से आठ तक के होनहार विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रशासन ने इन विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया और उनकी मेहनत की सराहना की। विद्यालय के प्रबंधक दिलशाद अहमद, मुख्य अतिथि मोहम्मद आसिफ एडवोकेट, आजगवां वार्ड के सभासद विवेक यादव, ज्वालागंज वार्ड के सभासद आफताब अहमद, नगर पालिका परिषद के एई व डीपीएम संजय सिंह ने संयुक्त रूप से परीक्षा में सर्वाच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए। विद्यालय प्रबंधन ने घोषणा की कि यह सम्मान विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। विद्यालय की प्रधानाचार्या आरती सोनी ने अवगत कराया कि प्रत्येक कक्षा के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को
![]() |
मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करते अतिथि व प्रबंधक। |
सम्मानित किया और प्रत्येक कक्षा से एक-एक छात्र छात्राओं को स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर अवार्ड व पंक्चुअल रॉकस्टार अवार्ड दिया गया। मुख्य अतिथि मोहम्मद आसिफ एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है। यह न केवल उनके लिए बल्कि पूरे विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम विद्यार्थियों को निरंतर प्रोत्साहित करते रहें ताकि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें। इस उपलब्धि पर विद्यार्थियों के अभिभावकों और शिक्षकों ने भी अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस तरह के सम्मान से बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ती है और वे आगे भी मेहनत करने के लिए प्रेरित होते हैं। विद्यालय के प्रबंधक दिलशाद अहमद ने घोषणा की कि आगे भी इस तरह के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि विद्यार्थियों को उनके मेहनत का उचित प्रतिफल मिल सके। इस मौके पर विद्यालय के समस्त स्टॉफ में पूजा सोनी, शगुफ्ता परवीन, जास्मीन, पारुल कश्यप, समाना ज़हरा, सोबिया शेख, सानिया आफरीन, पूनम पटेल, शानी शकील, अरीबा शेख व संध्या कश्यप आदि उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment