फतेहपुर, मो. शमशाद । सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में जोश स्कॉलरशिप पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में जोश स्कॉलरशिप योजना में प्रतिभाग करने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि बिन्दकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी उपस्थित रहे और विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी। छात्रवृत्ति योजना में प्रथम स्थान अर्जित करने वाली छात्रा एंजेल मौर्या को स्कूटी और 132800 रूपए की पुरस्कार राशि, द्वितीय स्थान अर्जित करने वाली खुशी यादव को इलेक्ट्रिक साइकिल और 120320 रूपए की पुरस्कार राशि, तृतीय स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थी अर्णव प्रजापति को लैपटॉप और 107840 रूए की पुरस्कार राशि के अलावा तृतीय एवं चतुर्थ स्थान अर्जित करने वाली आरोही सिंह एवं अक्षिता शुक्ला को स्मार्टफोन व क्रमशः 95360 रूपए और 82880 रूपए की पुरस्कार राशि प्रदान
![]() |
कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ करते अतिथि। |
की गई। छात्रवृत्ति योजना में छठे से दसवां स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को स्मार्टवॉच एवं 70400 रूपए पुरस्कार राशि दी गई। छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से विभिन्न पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के चेहरे खुशी से खिल गए। विद्यालय की निर्देशक रंजना सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जयपुरिया स्कूल विद्यार्थियों के प्रोत्साहन एवं उत्साहवर्धन हेतु कटिबद्ध है और निरंतर ऐसे अवसर प्रदान करता रहेगा। विद्यालय की प्रधानाचार्य गायत्री प्रसाद मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार की छात्रवृति योजना जरूरतमंद और मेधावी विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने और अपनी मेधा का प्रदर्शन करने हेतु संबल प्रदान करती है। इस अवसर पर शिवबली सिंह फार्मेसी संस्थान के प्राचार्य गुलज़ार आलम, जयपुरिया स्कूल की फतेहपुर शाखा के संस्थान प्रमुख सीजो वर्गीस, बिन्दकी शाखा की संस्थान प्रमुख उर्वशी पाण्डेय उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में जरीना अंजुम, सुप्रिया सिंह, शिल्पा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment